#जन्मदिन पर किया विशेष ऐलान, पीएम के गिफ्ट्स की होगी नीलामी !

'प्रधानमंत्री' (Prime Minister) 'नरेंद्र मोदी' (Narendra Modi) ने हाल ही में एक बड़े ही अहम फैसले (A Very Important Decision) का 'ऐलान' (Announcement) किया है।

‘प्रधानमंत्री’ (Prime Minister) ‘नरेंद्र मोदी’ (Narendra Modi) ने हाल ही में एक बड़े ही अहम फैसले (A Very Important Decision) का ‘ऐलान’ (Announcement) किया है। इस दौरान पीएम (PM) ने अपने जन्मदिन पर एक विशेष आयोजन (A Special Event) की घोषणा की है। बता दें कि प्रधानमंत्री को मिले हुये गिफ्ट्स को नीलाम (Auction) किया जायेगा। ऐसे में गिफ्ट्स नीलामी से जो ‘धन इकट्ठा’ (Collect Money) होगा, उसे ‘नमामि गंगे प्रोजेक्ट’ (Namami Gange Project) के लिए दान (Donation) किया जायेगा।

‘जन्मदिन’ पर होगा विशेष आयोजन 

आपको बता दें कि ‘ऑनलाइन हो रही इस नीलामी’ (Online Auction) में कोई भी ‘व्यक्ति भाग’ (Person Part) ले सकता है। इसके लिए उसे ‘पीएम मोमेंटोज वेब पोर्टल’ (PM Momentos Web Portal) pmmementos.gov.in पर लॉगिन (Login) करना होगा।

‘जन्मदिवस’ पर होगी नीलामी 

इस सिलसिले में ‘प्रधानमंत्री के जन्मदिवस’ (Prime Minister’s Birthday) पर शुरू हो रही यह ‘नीलामी महात्मा गांधी’ (Mahatma Gandhi) के जन्मदिन ‘2 अक्टूबर’ तक जारी (Continue Till October) रहेगी। ऐसे में प्रधानमंत्री से मिलने के दौरान खिलाड़ियों (Players) और राज नेताओं (Royal Leaders) सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से मिले हुए 1200 से अधिक गिफ्ट की नीलामी (More Gift Auctions) आवश्यक रूप से की जायेगी।

‘उपहार में कई मूर्तियां’ हैं शामिल

आपको बता दें कि इन उपहारों में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) द्वारा उपहार में दी गई ‘रानी कमलापति’ (Queen kamalapati) की एक मूर्ति शामिल की गई है। इस मामले में एक ‘हनुमान मूर्ति’ (Hanuman Idol) है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा उपहार में दी गई एक ‘सूर्य पेंटिंग’ है। वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का गिफ्ट किया गया ‘त्रिशुल भी नीलामी वाले पोर्टल’ (Trishul also auction portal) पर है।

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं । आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button