आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी गोमती नदी में चलती नावें !
जी-20 शिखर सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दृष्टिगत शहर भर में कराए गए विकास व सौंदर्यीकरण के कार्यों के बीच...

जी-20 शिखर सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दृष्टिगत शहर भर में कराए गए विकास व सौंदर्यीकरण के कार्यों के बीच लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा गोमती रिवर फ्रंट की भी साज-सज्जा की गयी है।
इस क्रम में एलडीए ने रंग-बिरंगे फूलों और जगमगाती लाइटों से सजी 18 नावों को गोमती नदी में उतारा है। रात के समय नदी में विचरती ये नावें जगमगाते दीये के समान लगती हैं। समतामूलक चौक से गांधी सेतु हुए 1090 की ओर जाने वाले राहगीरों के लिए इसका नजारा देखते ही बन रहा है।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा शहर के सभी प्रमुख चौराहों, मार्गों एवं स्थानों पर सौंदर्यीकरण के विभिन्न आकर्षक कार्य कराए गए हैं। इस क्रम में गोमती रिवर फ्रंट की साज-सज्जा करने के साथ यहां नदी में चलने वाली नावों को भी सजाया गया है। शहर में आने वाले आगंतुकों को इसका नज़ारा बेहद मनोरम लगेगा।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।