श्रद्धा के आरोपी आफताब पूनावाला की खत्म नहीं हो रही डिमांड, जानिए अब क्या है उसकी नई मांग !
श्रद्धा वाकर (27) की उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शरीर को 35

श्रद्धा वाकर (27) की उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटकर दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में फेंक दिया था। इसके बाद इस पूरे मामले को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच मंगलवार (24 जनवरी) को आफताब के खिलाफ 6,629 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की।
आफताब अमीन पूनावाला की नई डिमांड
आरोपी आफताब पूनावाला जेल प्रशासन से कभी वो रीड बुक मांगता है तो कभी कुछ मांगता रहता है उसी उसने पुलिस से एक बार एक नई डिमांड की है। यक़ीनन आपको यह जानकार बेहद हैरानी होगी की आरोपी नेको वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई साकते कोर्ट में अपनी पेशी के दौरान मजिस्ट्रेट से पूछा कि क्या उन्हें चार्जशीट मिल पाएगी? जिस पर मजिस्ट्रेट ने कहा कि वह सात फरवरी को मामले का संज्ञान लेंगे। वहीं साथ ही आफताब ने कहा कि वह दूसरा वकील रखना चाहता है।
चार्टशीट में है कई सुबूत
चार्टशीट की बात करे तो आफताब पूनावाला की नार्को टेस्ट रिपोर्ट और पॉलीग्राफ जांच रिपोर्ट भी चार्जशीट के साथ साथ 100 से अधिक गवाहों के अलावा फॉरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर आरोप पत्र तैयार और छतरपुर के जंगलों से बरामद हड्डियों की डीएनए रिपोर्ट चार्ट शीट में शामिल है।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर TWITTER, इंस्टाग्राम INSTAGRAM और यूट्यूब YOUTUBE पर फ़ॉलो follow भी कर सकते हैं।