UP By-Election Result 2022: शिवपाल और भतीजा अखिलेश हुए एक, प्रसपा का सपा पार्टी में विलय !

मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान मैनपुरी उपचुनाव के नतीजे आने से पहले ही यूपी की राजनीतिक दौर में एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट...

मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान मैनपुरी उपचुनाव के नतीजे आने से पहले ही यूपी की राजनीतिक दौर में एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट देखने को मिल रहा है। वहीं आपको बता दें कि चाचा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समादवादी पार्टी (Progressive Socialist Party) और समाजवादी पार्टी का विलय हो गया है। ऐसे में प्रसपा का झंडा उतारकर शिवपाल ने घर पर सपा का झंडा लगाया है।

प्रसपा का समाजवादी पार्टी में विलय

विधानसभा चुनाव के बाद जहां शिवपाल यादव और अखिलेश के रास्ते अलग दिखाई दे रहे थे। फिलहाल नेताजी के निधन के बाद मैनपुरी उपचुनाव में चाचा-भतीजे साथ नजर आये हैं। ऐसे में शिवपाल यादव ने बहू डिंपल यादव के लिए जमकर चुनाव प्रचार-प्रसार किया है।

मुख्य सूचना

  • शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को संयुक्त रूप से सैफई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह घोषणा की है।
  • ऐसे में शिवपाल ने कहा, अब भी नेताजी का जलवा कायम है और कायम रहेगा।
  • मैनपुरी जीत पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जितने भी मंत्री प्रचार करने आए।
  • इसके बाद भी जनता ने नेता जी के नाम पर और उनके कराए गए कामों पर वोट करके जीत हासिल की है।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • मैनपुरी उपचुनाव में निर्णायक बढ़त के बाद अखिलेश यादव नेताजी के समाधी स्थल पर पहुंचे।
  • जहां उन्होंने मुलायम सिंह यादव को नमन किया है।
  • वह कार्यकर्ताओं के बीच से होते हुए शिवपाल सिंह यादव के पास पहुंच गए।
  • जिसके बाद उन्होंने चाचा शिवपाल सिंह यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
  • इसके बाद दोनों काफी देर तक कार्यकर्ताओं के बीच में साथ-साथ बैठे नजर आयें।

यह भी पढें : हिमाचल में कांग्रेस की धमाकेदार जीत, पंजे का दिखा पावर !

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button