यूपी कैबिनेट मीटिंग में लगी 13 अहम प्रस्तावों पर मुहर!

इसके साथ हीअंतरराष्ट्रीय खेलों में यूपी के मूलनिवासी पदक विजेता खिलाड़ियों को राजपत्रित पदों पर नियुक्ति के सम्बंध में प्रस्ताव पास हुए

लखनऊ: कैबिनेट बैठक पर यूपी सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैबिनेट बैठक ( cabinet meeting ) के 13 प्रस्ताव पास हुए है। जिसमे आबकारी विभाग के 2 प्रस्ताव मंजूर हुए है। साथ ही बार लाइसेंस के नियम बदले जाएंगे। अजय मिश्रा यूपी के नए महाधिवक्ता होंगे।

राजपत्रित रूप में तैनाती होगी

वकील अजय मिश्रा के नाम पर कैबिनेट में मंजूरी मिली है। छोटे एयरपोर्ट विकसित किए जाएंगे। इसके साथ हीअंतरराष्ट्रीय खेलों में यूपी के मूलनिवासी पदक विजेता खिलाड़ियों को राजपत्रित पदों पर नियुक्ति के सम्बंध में प्रस्ताव पास हुए है। जिसमे 24 पदों पर 9 विभागों में राजपत्रित रूप में तैनाती होगी। इसमे – ग्राम्य विकास विभाग,माध्यमिक शिक्षा,बेसिक शिक्षा भाग,गृहविभाग,पंचायतीराज विभाग,विवाह कल्याण विभाग,परिवहन विभाग,वन विभाग,एवं राजस्व विभाग में होगी।

●ओलंपिक गेम्स,एशियन गेम्स,कॉमनवेल्थ गेम्स व पैरालम्पिक्स के प्रतियोगिताओं के पदक विजेता होंगे।

●इन पदों में-
•असिस्टेंट डिप्टी इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल्स -2 पद
•डीएसपी-7 पद
•DPRO (जिला पंचायत राज अधिकारी-02
•युवा कल्याण प्रादेशिक विकास अधिकारी 02 पद
•पैसेंजर टैक्स/गुड्स टैक्स ऑफिसर 02 पद
•रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर 02 पद,
•नायब तहसीलदार 02 पद..

नागरिक उड्डयन विभाग- •छोटे हवाई अड्डों के विकास,संचालन के सम्बंध में प्रस्ताव पास
•अलीगढ़/आजमगढ़/श्रावस्ती/चित्रकूट/म्योरपुर (सोनभद्र) हवाई अड्डो के विकास संचालन के सम्बंध में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा एग्रीमेंट पर राज्य सरकार की सहमति प्रदान की गई.

●भातखण्डे संगीत संस्थान विश्वविद्यालय लखनऊ को भातखण्डे राज्य संस्कृत विश्वविद्यालय बनाये जाने के सम्बंध में प्रस्ताव पास,इसमे से राज्य शब्द हटाकर संस्कृत विभाग द्वारा कला संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए संचालित होगा.

●उत्तरप्रदेश में नए एडवोकेट जनरल के नियुक्ति के सम्बंध में प्रस्ताव पास,एडवोकेट जनरल अजय कुमार मिश्र होंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button