इटावा के डीजी जेल IPS सत्य नारायण सावत ने जिला जेल और सेंट्रल कारागार इटावा का किया निरीक्षण !
इटावा Uttar Pradesh के डीजी जेल आईपीएस सत्यनरायन सावत ने जिला जेल एवं सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण और वहां के हालातों का जायजा लिया।

इटावा Uttar Pradesh के डीजी जेल आईपीएस सत्यनरायन सावत ने जिला जेल एवं सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण और वहां के हालातों का जायजा लिया। विगत कई महीनों से इटावा के महोला में केंद्रीय कारागार का का निर्माण कार्य चल रहा था जो अब पूरा हो गया है जो अब केंद्रीय कारागार बनकर तैयार हो गया है वही डीजी जेल सत्यनरायन सावत ने कहा जून के महीने में महोला नवनिर्मित केंद्रीय कारागार को उद्घाटन कर सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा।
केंद्रीय कारागार में कैदियों को शिफ्ट कर दिया जायेगा
निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को जल्द सही कराने के डीजी जेल IPS एस.एन सावत ने निर्देश दिए है। जिला कारागार में पानी की टँगी का निर्माण कार्य एवं अन्य मेंटिनेंस से कार्य कराए जाएंगे नवनिर्मित केंद्रीय कारागार में दो हजार कैदियों की क्षमता के साथ बनाया गया है। जहाँ दो हजार कैदी ओफ्फिसिली रखे जा सकेंगे एस एन सावत की सुरक्षा लिहाज से इटावा की केंद्रीय कारागार काफी हाईटेक व् उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है और केंद्रीय कारागार में उच्च स्तरीय हॉस्पिटल भी बनाया गया है। केंद्रीय कारागार में में जल्द ही स्टाफ का भी डिसलायमेंट कर दिया जाएगा और जल्द ही केंद्रीय कारागार में कैदियों को शिफ्ट कर दिया जायेगा।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।