# रूट डायवर्जन : भूलकर भी आज न जाएं इस गली, उठानी पड़ सकती है मुश्किलें !

आज ताजिया जुलूसों के चलते शहर के कई रास्ते रहेंगे बंद, जुलूस समाप्ति तक वाहनों का रहेगा डायवर्जन

लखनऊ : शहर में मोहर्रम की 10 वीं तारीख पर मंगलवार को ताजिया जुलूसों के चलते कई रास्ते बंद रहेंगे। दो व चार पहिया सहित बड़े वाहनों के मार्ग बदले रहेंगे। ऐसे में वाहन सवारों को संभलकर निकलना होगा।

जुलूस समाप्ति तक वाहनों का रहेगा डायवर्जन 

जुलूस नाजिम साहब के इमामबाड़ा होते हुए चौकी पाटानाला थाना चौक से शुरू होकर मेफेयर तिराहा अकबरी गेट, नक्खास तिराहा, टुडिय़ागंज, बिल्लौचपुरा, बाजारखाला थाने के सामने से हैदरगंज लाल माधव तिराहा, बुलाकी अड्डा, एवरेडी तिराहा थानाक्षेत्र बाजारखाला से होते हुए कर्बला तालकटोरा पहुंचकर खत्म होगा। इसी तरह कई अन्य इलाकों से ताजिया लेकर लोग निकलेंगे। नौ अगस्त को सुबह सात बजे से जुलूस समाप्ति तक वाहनों का डायवर्जन रहेगा।

रकाबगंज पुल से नक्खास तक वाहनों पर रोक

टूडिय़ागंज तिराहा से नक्खास व लाल माधव तिराहे तक वाहनों पर रोक रहेगी। ये वाहन गिरधारी सिंह इंटर कालेज, सआदतगंज होकर जा सकेंगे। कमला नेहरू क्रांसिग से नक्खास, टूडिय़ागंज तक रोक रहेगी। ये वाहन मेडिकल कालेज, चौक होकर जा सकेंगे। रकाबगंज पुल से नक्खास तक वाहनों पर रोक रहेगी। ये वहान मेडिकल कालेज या नाका की ओर होकर जा सकेंगे।

वाहन ऐशबाग होकर जा सकेंगे

वहीं हैदरगंज तिराहा से नक्खास या बुलाकी अड्डा तिराहे पर रोक लगाई गई है। ये वाहन ऐशबाग होकर जा सकेंगे। वाहनों के बुलाकी अड्डा तिराहे से हैदरगंज तिराहा या मिल एरिया तिराहे तक जाने में रोक रहेगी। ये वाहन टिकैत राय तालाब, राजाजीपुरम होकर जा सकेंगे। एवरेडी तिराहे से मिल एरिया या रणजीत सिंह बिल्डिंग नहीं जा सकेंगे। ये वाहन भूसा मंडी, मवैया, आलमबाग होकर जाएंगे।

वाहन आलमबाग सूर्यनगर होकर जा सकेंगे

आलमबाग से लगड़ा फाटक से एवररेडी तिराहे तक रोक रहेगी। ये वाहन सूर्यनगर, राजाजीपुरम या आलमबाग होकर जाएंगे।ए ब्लाक राजाजीपुरम तिराहा से कर्बला तालकटोरा तक रोक रहेगी। ये वाहन राजाजीपुरम आलमनगर रोड होकर जाएंगे। भूसा मंडी तिराहे से वररेडी तिराहे तक रोक रहेगी। ये वाहन ऐशबाग रोड या मवैया, आलमबाग होकर जा सकेंगे। मवैया ओबरब्रिज होकर एवरेडी तिराहा तक रोक। ये वाहन आलमबाग सूर्यनगर होकर जा सकेंगे।

ट्रैफिक विभाग के कंट्रोल रूम में फोन करके सूचना

फैजाबाद रोड से बादशाहनगर आने वाली रोडवेज बसें गोमतीनगर ओवरब्रिज, 1090 चौराहा होकर जा सकेंगी। हजरतगंज से आने वाले वाहन निशातगंज, गोल मार्केट नहीं जा सकेंगे। यह वाहन हनुमान सेतु आईटी, कपूरथला, सर्वोदयनगर पुल या दाहिने यू-टर्न कर संकल्प वाटिका, समतामूलक गोमतीनगर होकर जा सकेंगे। निशातगंज पुल के नीचे से वाहन बादशाहनगर की ओर नहीं जा सकेगा। जूलूस कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की कोई असुविधा होती है तो कोई भी वाहन सवार ट्रैफिक विभाग के कंट्रोल रूम में फोन करके सूचना दे सकता है। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर-6389304141, 6389304242, 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button