गेम चेंजर बनेंगे Raja Bhaiya , Akhilesh Yadav की राह बना देंगे आसान !

राज्यसभा चुनाव को लेकर दोनों की दोस्ती खत्म हुई थी ,अब फिर राज्यसभा चुनाव को लेकर ही अखिलेश यादव ने राजा भैया की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया |

ये कहावत बड़ी पुरानी है की राजनीति में न कोई स्थाई दोस्त होता है और न ही दुशमन ,लेकिन है ये बात सोलह आने सच ,तो क्या राजा भैया और अखिलेश यादव की दुश्मनी खत्म होने वाली है ! दोनों के बीच छत्तीस का आंकड़ा है। वैसे राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह उनकी सरकार में मंत्री भी रहे हैं। ये संयोग ही है कि राज्यसभा चुनाव को लेकर ही दोनों की दोस्ती खत्म हुई थी। अब फिर राज्य सभा चुनाव को लेकर ही अखिलेश यादव ने राजा भैया की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है, पर सवाल ये है कि क्या राजा मान जाएंगे।

Raghuraj Pratap Singh alias Raja Bhaiya SP Chief Akhilesh Yadav praising  reason - राजा भैया ने दिल खोलकर की अखिलेश यादव की तारीफ, क्या फिर से आ रहे  सपा के करीब?, उत्तर

राजा भैया और अखिलेश यादव की फोन पर बातचीत

राजा भैया के लखनऊ कैंट स्थित निवास रामायण पर करीब एक घंटे तक दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। हालांकि, इस मुलाकात पर दोनों दलों के नेता चुप्पी साधे हैं। लेकिन, सूत्रों का दावा है कि राजा भैया और अखिलेश यादव की फोन पर हुई बातचीत सकारात्मक रही। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर सहमत है। सपा की ओर से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को लोकसभा चुनाव में चार से पांच सीटें देने का प्रस्ताव दिया गया है।

Akhilesh Yadav dismissed talks of SP joining hands with Raghuraj Pratap  Singh alias RajaBhaiya in UP Polls 2022 - राजा भैया से गठबंधन के सवाल पर  अखिलेश यादव ने पूछा- ये है

इस बात पर बदले थे राजा भैया और अखिलेश के रिश्ते

ठीक छह साल पहले भी यूपी में राज्यसभा के चुनाव को लेकर मतदान हुआ था। तब बीएसपी और समाजवादी पार्टी का गठबंधन था ,मतदान से एक दिन पहले अखिलेश यादव ने होटल ताज में विधायकों को डिनर दिया था। राजा भैया भी इस डिनर में उनके साथ थे। राजा भैया के समर्थन देने के एलान पर अखिलेश यादव ने उन्हें ट्वीट कर थैंक्यू भी कहा था। लेकिन राजा भैया ने पाला बदल कर बीजेपी के लिए वोट कर दिया। बस इसी बात पर राजा और अखिलेश के रिश्ते बदल गए। अखिलेश ने राजा भैया के थैंक्यू कहने वाला ट्वीट भी डिलीट कर दिया। ये बात अब से छह साल पहले की है ,तब से अखिलेश और राजा भैया में तनातनी बनी हुई है।

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button