Uttar Pradesh: सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर इकाना स्टेडियम में होगा खास कार्यक्रम, ज़िलाधिकारी ने तैयारियों का लिया जायज़ा !

'भारतरत्न' (Bharat Ratna) लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर और राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देश-भर में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती को मनाया जायेगा।

‘भारतरत्न’ (Bharat Ratna) लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की जयंती के मौके पर और राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देश-भर में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती को मनाया जायेगा। जानकारी के अनुसार इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी20 कप का शुभारंभ प्रातः 10 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जायेगा।

पटेल की जयंती पर होगा खास कार्यक्रम

आपको बता दें कि हिन्दुस्तान को आजादी मिलने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस कारणवश वल्लभभाई पटेल की जयंती को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस ( National Unity Day ) के तौर पर मनाया जाता है।

मुख्य सूचना

  • पहली बार राष्ट्रीय एकता दिवस 2014 में मनाया गया था।
  • सरदार पटेल आजादी के बाद देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी थे।
  • मोदी सरकार सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को एक बार फिर बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी कर रही है।
  • सरदार पटेल की जयंती के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद गुजरात के केवड़िया जाएंगे।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • आज ज़िलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों का जायज़ा लेने इकाना स्टेडियम पहुचे।
  • सबसे पहले ज़िलाधिकारी द्वारा स्टेडियम के पीछे बने हेलीपैड का निरीक्षण किया गया।
  • कार्यक्रम आयोजक डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा बताया गया है।
  • कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर के की जाएगी।
  • कप की ब्रांड अम्बेसडर दीपा मालिक द्वारा स्वागत उद्बोधन करके मा0 मुख्यमंत्री महोदय का सम्मान किया जाएगा।
  • मा0 मुख्यमंत्री महोदय द्वारा दिव्यांगजनो का सम्मान करते हुए ट्राफी का अनावरण किया जाएगा।
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य व व्हीलचेयर नृत्य की प्रस्तुति के उपरांत प्रतियोगिता प्रारम्भ की जाएगी।

 

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button