#Politics News: संबित पात्रा ने दिल्ली मुख्यमंत्री को किया मतलबी करार !

फ्रीबीज़ को लेकर सियासी संग्राम आये दिन जोर पकड़ रहा हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए उन्हें मतलबी करार किया हैं।

फ्रीबीज़ को लेकर सियासी संग्राम आये दिन जोर पकड़ रहा हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए उन्हें मतलबी करार किया हैं। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ‘AAP’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि, “मुफ्तखोरी लालच का चारा है। “

पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल मुफ्त सौगातें इसलिए बांटते हैं, ताकि उनकी अपनी महत्वाकांक्षाएं पूरी हो सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि केजरीवाल ऐसा दिखाते हैं कि उन्हें पुरी दुनिया की चिंता है, मगर असल में ऐसा बिल्कुल नहीं हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिये किया हमला

दरअसल , प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “अरविंद केजरीवाल के बस यही टारगेट हैं कि देश में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की प्रतिष्ठा स्थापित हो। उनकी अपनी महत्वाकांक्षाएं पूरी हों। उनकी आकांक्षाओं निरंतर आगे बढ़ती रहें। बस यही वजह है कि वह (केजरीवाल) दिन-ब-दिन झूठ बोल रहे हैं। उनका सिर्फ एक ही मकसद है कि उनका आधिपत्य बढ़े। “

साथ ही फ्रीबीज और वेलफेयर स्कीम में अंतर बताते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ‘वेलफेयर एक टारगेट ग्रुप को दिया जाता है, जिससे उनका जीवन सुधरे , जबकि फ्रीबीज से देश का कोई भी लॉन्ग टर्म फायदा नहीं है। ’

“मैं , “मेरा” और “मेरी पार्टी”

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा(Sambit Patra) ने कहा, ’80 लाख परिवार को अन्न देना वेलफेयर है। वही फ्रीबीज दाना डालकर मछली पकड़ने जैसा हैं। केजरीवाल सिर्फ  मैं , मेरा और मेरा परिवार का फायदा देखते है।

पात्रा ने कहा, ‘पीएम मोदी के काल मे टारगेट योजना से गरीबी रेखा में रह रहे लोगों की संख्या काफी कम हुई है। ’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘मुफ्तखोरी लालच का चारा है, जिससे अरविंद केजरीवाल की अपनी महत्वाकांक्षाएं पूरी होती हैं । वह ऐसे व्यवहार करते हैं जैसे उन्हें पूरी दुनिया की चिंता है। लेकिन उन्हें केवल अपनी चिंता है। केवल “मैं, “मेरा” और “मेरी पार्टी” के फायदे के बारे में उन्हें चिंता है।’

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button