पुलिस ने गांजा समेत दो तस्कर को धर दबोचा

जमशेदपुर: बहरागोड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पुलिस ने दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि गांजा की तस्करी के बारे में पुलिस को सुचना मिली थी। सुचना के आधार पर पुलिस की टीम की ओर से छापेमारी की गई और दो कार के साथ 100 केजी गांजा बरामद किया गया है।
पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिसके बाद सारी बातें साफ हो पायेगी। फ़िलहाल इस मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी में ये है शामिल
गिरफ्तार गांजा तस्करों में घाटशिला मऊभंडार चुनूडीह का आकाश नामाता और घाटशिला कोकपाड़ा का रहनेवाला सौरभ कुमार दास शामिल है. पुलिस ने दो कार और दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
एनएच 49 पर लगाया गया चेकिंग अभियान
गांजा तस्करी का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की ओर से बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के जामशोला एनएच 49 पर चेकिंग अभियान लगाया गया था। एनएच 49 पर लगाया गया चेकिंग अभियान के बीच दोनों कार पहुंची। कार पर सवार बाकी लोग फरार हो गए थे, लेकिन एक चालक व एक अन्य को पुलिस ने घेरकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि वो लोग आंध्र प्रदेश के अराकू वैली से यह नशीली पदार्थ खरीद कर ला रहे थे । जिसकी बिक्री वो लोग को जादूगोड़ा,आदित्यपुर,घाटशिला के पास करना था।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।