पंकज त्रिपाठी की फिल्म सेंसर बोर्ड से बिना किसी कट के हुई पास !

तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके अटल बिहारी वाजपे की पॉलिटिकल लाइफ पर आधारित इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने मने कलाकार पंकज त्रिपाठी इस समय अपनी फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। पंकज त्रिपाठी के फैंस को इंतज़ार है फिल्म के रिलीज़ होने का। तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके अटल बिहारी वाजपेयी की पॉलिटिकल लाइफ पर आधारित इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। राजनीति में शुरुआत करने से लेकर आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी के खिलाफ खड़े होने सहित अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी के कई पहलुओं को दिखाया गया है।

पंकज त्रिपाठी ने जारी किया फिल्म 'मैं अटल हूं' का नया पोस्टर | Pankaj  Tripathi Announce Main Atal Hoon Release Date | Bollywood Newstrack | Main  Atal Hoon Release Date: इस दिन बड़े पर्दे पर रिलीज होगी पंकज त्रिपाठी की 'मैं  अटल हूं', नया दमदार पोस्टर आया सामने ...

 

जाने कितनों के रोल मॉडल रहे ये नेता

फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इसमें डिटेल में लिखा था, ‘एक कवि से बढ़कर। एक राजनेता से भी ज्यादा, एक प्रधानमंत्री से भी ज्यादा।’ ‘मैं अटल हूं’ के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया। एक ऐसे राजनेता की जिंदगी इस फिल्म में दिखाई जाएगी, जो न जाने कितनों के रोल मॉडल रहे होंगे। फिल्म की रिलीज को ज्यादा दिनों का वक्त नहीं बचा है।

Main Atal Hoon: रिलीज हुआ 'मैं अटल हूं' का ट्रेलर, अटल बिहारी वाजपेयी के  किरदार में पंकज त्रिपाठी ने जीता दिल | pankaj tripathi upcoming film main  atal hoon trailer out will release 19 january 2024 - Hindi Oneindia

हर उम्र का व्यक्ति देख सकता है ये मूवी

इस बीच इसे लेकर एक अपडेट सामने आई है। रवि जाधव के डायरेक्शन में बनकर तैयार हुई ‘मैं अटल हूं’ को यूए (U/A) सर्टिफिकेट से नवाजा गया है। यानी कि ये मूवी हर उम्र का व्यक्ति देख सकता है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इसकी जानकारी शेयर की है। ट्वीट के अनुसार, फिल्म 2 घंटा, 19 मिनट, 29 सेकंड की है। ये फिल्म 19 जनवरी को रिलीज हो रही है।

Mai Atal Hoon Trailer: वो अटल जिन्हें आपने नहीं देखा, पंकज त्रिपाठी  दिखाएंगे झलक, रिलीज हुआ शानदार ट्रेलर - Mai Atal Hoon Trailer out pankaj  tripathi stunned as atal bihari vajpayee role biopic film tmova - AajTak

फिल्म में सोनिया गांधी के रोल में पाउला मैकग्लिन

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी दी है। शेयर की गई पोस्ट के अनुसार, फिल्म 2 घंटा, 19 मिनट, 29 सेकंड की है। फिल्म 19 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। मैं अटल हूं फिल्म में पीयूष मिश्रा, कृष्ण बिहारी वाजपेयी यानी अटल बिहारी वाजपेयी के पिता का रोल प्ले किया है। दया शंकर पांडे बीजेपी के अग्रदूत राजनीतिक दल जनसंघ के दिवंगत नेता दीनदयाल उपाध्याय, पायल कपूर नायर देश की पहली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में होंगी। एक्टर हर्षद कुमार बीजेपी नेता प्रमोद महाजन के किरदार में होंगे। फिल्म में सोनिया गांधी के रोल में पाउला मैकग्लिन नजर आएंगी।

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button