IAS टीना डाबी के एक आदेश से पाक विस्थापित लोगो का उजड़ा आशियाना !
आईएएस का पद एक बहुत ही सर्वश्रेष्ठ पद माना जाता है और इस पद की ताकत का अंदाजा कुछ इस तरह लगाया जाएगा शायद आम जनता ने ये सोचा नहीं था टीना दाबी को साल 2015 में एक बहुत ही जिम्मेदारी भरा पद दिया गया था लेकिन कुछ लोगो का मानना है

आईएएस का पद एक बहुत ही सर्वश्रेष्ठ पद माना जाता है और इस पद की ताकत का अंदाजा कुछ इस तरह लगाया जाएगा शायद आम जनता ने ये सोचा नहीं था टीना डाबी को साल 2015 में एक बहुत ही जिम्मेदारी भरा पद दिया गया था लेकिन कुछ लोगो का मानना है की वो अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रही है आपको बता दे की चर्चित आईएएस टीना डाबी के एक आदेश ने दर्जनों पाक विस्तापित हिन्दुओं के आशियाने उजाड़ दिए हैं। टीना डाबी जैसलमेल कलेक्टर हैं और उन्होंने यूआईटी के अधिकारियों को आदेश दिए कि अमर सागर इलाके में डेरा डाले बैठे लोगों की बस्ती को हटा दिया जाए।
आईएएस के एक आदेश से पाक विस्थापित हिन्दुओं का उजड़ा आशियाना
यूआईटी के सहायक अभियंता की अगुवाई में दस्ता जैसलमेर के अमर सागर इलाके में पहुंचा और दर्जनों आशियानों पर बुलडोजर चला दिया। कई सालों से रह रहे इन परिवारों को कुछ ही घंटों में बुलडोजर से जमींदोज कर दिया। ये पाक विस्तापित हिन्दु परिवार सालों पहले भारत आए थे। भारत की नागरिकता के लिए सैकड़ों परिवारों के प्रकरण लंबित हैं। इसी बीच इन परिवारों को उजाड़ दिया गया। पाकिस्तान में होने वाले जुल्मों से परेशान होकर ये परिवार जैसे तैसे भारत आए थे।
पाक परिवार ने अपने आखों के सामने घर को होते देखा जमीदोज़
जैसलमेर के अमर सागर इलाके में अस्थायी तौर पर रहते हुए मजदूरी करके ये लोग अपना गुजारा कर रहे हैं। यहां अधिकतर मकान कच्चे थे और कुछ लोगों ने बारिश और भीषण गर्मी से बचने के लिए पक्के निर्माण करा लिए थे। जिला प्रशासन ने इन्हें अवैध अतिक्रमण बताते हुए ध्वस्त करने के आदेश जारी कर दिए। पाक विस्तापित परिवारों के सिर से आशियाना छिन जाने से पीड़ित परिवारों का कहना है कि पहले कई सालों तक उन्होंने पाकिस्तान में जुल्म सहे थे। अब भारत आकर जीवन यापन कर रहे थे लेकिन यहां भी उन पर जुल्म हो रहा है। आशियाना उजाड़ने के बजाय इन परिवारों के रहने का इंतजाम किया जा सकता था। कार्रवाई के दौरान महिलाएं रोती रही और बच्चे बिलखते रहे। प्रशासन के अधाकिरियों को फिर भी दया नहीं आई। यूटीआई के कर्मचारी इनके घरों पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर रहे थे।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाइट के लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें Facebook , Twitter , Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।