इटावा: बकेवर विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में सामूहिक हनुमान चालीसा एवं हिंदू महासम्मेलन का आयोजन !
इटावा जिले के बकेवर कस्बे में सामूहिक हनुमान चालीसा और हिंदू महासम्मेलन का आयोजन हुआ। महा सम्मेलन में हनुमानगढ़ी के प्रमुख महंत राजू दास महाराज हुए शामिल हुए

इटावा जिले के बकेवर कस्बे में सामूहिक हनुमान चालीसा और हिंदू महासम्मेलन का आयोजन हुआ। महा सम्मेलन में हनुमानगढ़ी के प्रमुख महंत राजू दास महाराज हुए शामिल हुए महंत राजू दास महाराज ने कहा कि हम आम जनमानस से अपील करते हैं।
ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो यह हमारी मांग
पिछड़ी हुई जातिवादी मानसिकता से दूर हट कर संविधान को माननीय और संवैधानिक तरीके से अपने अधिकारों को सरकार से मांग करो यह देश अखंड हिंदू राष्ट्र हो यह देश में हर व्यक्ति पर एक समान कानून को समान अधिकार हो किसी को भी किसी भी धर्म का अपमान करने का अधिकार नहीं है। जिस तरीके से रामचरितमानस को जलाना, उसको वैन करने की मांग करना ये अधर्म है ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो यह हमारी मांग है।
लोग समाज को बांटने का कार्य करते हैं
स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सुंदरकांड के सरकार द्वारा पाठ कराने को लेकर दिए गए बयान पर महंत राजू दास ने कहा कि क्या सिर्फ ब्राह्मण ठाकुर और वैसे ही हिंदू है। बाकी सब बेकार है ऐसे मूर्ख को कौन समझाए ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह राजद्रोह जैसे कानून लगने चाहिए यह लोग समाज को बांटने का कार्य करते हैं।