लखनऊ: अवैध खनन मिलने पर अब तत्काल होगी एफआईआर !
कहीं अनुमति से ज्यादा गहरा गड्ढा बनाकर मिट्टी खोद दी गई। कहीं पर मिट्टी खोद रही जेसीबी किसानों के खेत तक पहुंच गई। ऐसी सूचनाओं

कहीं अनुमति से ज्यादा गहरा गड्ढा बनाकर मिट्टी खोद दी गई। कहीं पर मिट्टी खोद रही जेसीबी किसानों के खेत तक पहुंच गई। ऐसी सूचनाओं पर कमिश्नर ने खनन के लिए सख्ती शुरू कर दी है। सोमवार को बैठक में निर्देश दिया कि कार्यदायी एजेंसी को मौके पर बोर्ड लगाना होगा। कमिश्नर ने अवैध खनन मिलने पर तत्काल एफआईआर कराने के निर्देश दिए।
मिट्टी लाने ले जाने का कार्य वैध दस्तावेजों पर ही किया जाए
कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब का निर्देश है कि बोर्ड में स्पष्ट लिखा हो कि स्वीकृत गाटे कौन से हैं। चौहद्दी का साफ निर्धारण बोर्ड पर दर्ज हो। साथ ही परमिट धारक संस्था का नाम, मोबाइल, खनन की मात्रा और स्वीकृति अवधि का स्पष्ट उल्लेख हो। कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मिट्टी लाने ले जाने का कार्य वैध दस्तावेजों पर ही किया जाए।
विभागीय मांग के अनुसार ही खनन की अनुमति
निर्माण एजेंसियों को भी कमिश्नर ने सख्ती बरतने ऐप पर पढ़ें पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग ग्रामीण अभियंत्रण, विकास प्राधिकरण, नगर निकाय की ओर से जारी कार्य आदेश में संबंधित विभागीय मांग से मिलान जरूर कर लें। यह तस्दीक करें कि विभागीय मांग के अनुसार ही खनन की अनुमति जारी हो। साथ ही जितने की अनुमति हो उतना की खनन हो।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो follow भी कर सकते हैं।