BJP on Congress: अब भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होगा बलात्कारियों का साथ देने वाला ये नेता- अमित मालवीय
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने विजय टगोत्रा पर निशाना साधा है। विजय पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाली डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) के उन 17 नेताओं में से एक हैं,

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने विजय टगोत्रा ( Vijay Tagotra ) पर निशाना साधा है। विजय पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाली डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (DAP) के उन 17 नेताओं में से एक हैं, जो जम्मू-कश्मीर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। ये नेता कांग्रेस(Congress) में लौट आए हैं।
टैगोत्रा ने कठुआ बलात्कार के आरोपी का किया समर्थन
अमित मालवीय ने कहा कि विजय टैगोत्रा उन 17 नेताओं में से एक हैं, जो कल जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस में शामिल हुए थे। टैगोत्रा ने कठुआ बलात्कार के आरोपी का समर्थन किया था जिसने 8 वर्षीय आसिफा के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी। वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेंगे। उन्होंने इसे शर्मनाक बताया है।
Vijay Tagotra is one of the 17 leaders who joined the Congress in J&K yesterday. Among his other achievements, he actively supported the Kathua rape accused, who had violated and killed 8 year old Asifa. He will likely be part of Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra. SHAMEFUL! pic.twitter.com/0FjiCy9H4Q
— Amit Malviya (@amitmalviya) January 7, 2023
भारत जोड़ो यात्रा से पहले नेताओं की घर वापसी
नेताओं का स्वागत करते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने से पहले कई नेता स्वदेश लौट चुके हैं। यह बड़े हर्ष का विषय है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि आने वाले दिनों में डीएपी के कई और नेता कांग्रेस में वापसी करेंगे।
‘छुट्टी से लौटे हैं सभी नेता’
वहीं, 17 बड़े नेताओं के दोबारा कांग्रेस में शामिल होने पर जयराम रमेश ने कहा कि किसी ने पार्टी नहीं छोड़ी है, बल्कि छुट्टी पर गया था और अब छुट्टी से लौटा है। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि अगर भूला हुआ सुबह शाम को घर वापस आ जाए तो उसे भूला हुआ नहीं कहते हैं।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।