विकास नहीं तो वोट नहीं, निकाय चुनाव का हुआ बहिष्कार, जाने कहां का है पूरा मामला
राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र के इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड नंबर 43 तारा का पुरवा गांव में विकास न होने के कारण ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार।

बारिश में घुटनो तक पानी भर जाता है, लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र के इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड नंबर 43 तारा का पुरवा गांव में विकास न होने के कारण ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार गांव में चुनाव बहिष्कार के लगाए पोस्टर गांव की गलियों में गंदगी का लगा अंबार गाँवो में आज तक रोडे नहीं बनी रोड वही नालियों से पानी निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण नालियों का गन्दा पानी रोडो पर भरा रहता है जिससे ग्रामीणों को गंदे पानी के बीच होकर निकलना पड़ता है वही बीमारियों का भय हमेशा बना रहता है।
गाँव के विधायक को आज तक नहीं देखा
ख़ास बात तो यह है की गांव में किसी भी पार्टी का कोई प्रत्याशी नही आता ग्रामीणों में काफी आक्रोश ग्रामीणों का कहना है की चुनाव के समय हर पार्टी वाले वोट मांगने आते है लेकिन चुनाव जीतने के बाद गाँव की तरफ कोई नहीं देखता गाँव के निवासी छोटे लाल बताते है की हम सब लगातार भारतीय जनता पार्टी को वोट देते चले आ रहे है आज तक मेरे गाँव का विकास नहीं हुआ आप देख सकता है पहले मेरे गाँव में रोड सही हो तब देखेंगे क्या करना है हमारे गाँव के विधायक को आज तक नहीं देखा न ही चुनाव जितने के बाद आये नहीं कहा रहते है यह तक पता नहीं।
बारिश में घुटनो तक भर जाता है पानी
वही निवासी सौरभ बताते है की गाँव की रोडो और नालियों की इतनी जायदा हालत ख़राब है की अभी तो इतना पानी दिख रहा है लेकिन बारिश में घुटनो तक पानी भर जाता है पानी का निकास न होना सबसे जायदा कारण है चाहे प्रधानी का चुनाव हो या विधायकी ,सांसद का चुनाव के समय वोट मांगने आते है लेकिन जितने के बाद कभी नहीं देखने आते की गाँव में क्या समस्या है।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाइट के लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें Facebook , Twitter , Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।