Tiku Weds Sheru Trailer: फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 27 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ किया रोमांस, भड़के यूजर्स ने याद दिलाई उम्र !
नवाजुद्दीन स्टारर फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। टीवी स्टार अवनीत कौर भी इस फिल्म से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं।
नवाजुद्दीन स्टारर फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। टीवी स्टार अवनीत कौर भी इस फिल्म से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं। यह अनोखी प्रेम कहानी कंगना रनौत द्वारा निर्मित और साईं कबीर श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित है। अब बुधवार को रिलीज हुई इस फिल्म का ट्रेलर अपने एक सीन को लेकर विवादों में घिर गया है। दरअसल, इस फिल्म में 49 साल के नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने से 27 साल छोटी अवनीत कौर के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में दोनों का किसिंग सीन दिखाया गया तो यूजर्स हैरान रह गए।
ट्रेलर पर भड़के यूजर्स
इस फिल्म के ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की अनोखी प्रेम कहानी दिखाई गई है। दोनों के बीच रोमांटिक सीन भी दिखाए गए थे। इस दौरान यूजर्स का गुस्सा तब फूट पड़ा जब नवाजुद्दीन से 27 साल छोटी अवनीत कौर को लिपलॉक करते हुए भी दिखाया गया।
यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल
सोशल मीडिया पर कुछ लोग नवाज को उनकी उम्र की याद दिला रहे हैं तो कुछ इसे बेहूदा बता रहे हैं। नवाजुद्दीन के ऑफिशियल इंस्टा पेज पर शेयर किए गए इसके ट्रेलर में एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘यह बहुत गलत है। यह क्या है। युवा अभिनेत्रियों को अधिक उम्र के पुरुष अभिनेताओं के साथ लिया जा रहा है। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘शिट.. ये लड़की अपने पापा की उम्र के एक्टर के साथ इसमें क्या हरकत कर रही है।’
Yeh stree ne aaj sabhi single mardo ka dil jalaya hai. #AvneetKaur pic.twitter.com/Gp9K1epYEC
— YOLO یولو (@Happy2BAlive_) June 14, 2023
That Avneet Kaur and Nawazuddin scene is horrendous.. Kangana is producer of the movie..
WHY any person in their SANE MIND would allow that film/scene to go forward..
The Age Gap is 28 fu(king years .. Uske Baap ki umar ka hai …— Shubham (@Katariya_007) June 14, 2023
आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की यह मोस्ट अवेटेड फिल्म 23 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।