#’UKSSSC’: पेपर लीक मामले में ‘लखनऊ का मास्टरमाइंड’ हुआ गिरफ्तार !

'उत्तराखंड' (Uttarakhand) से एक 'बड़ी खबर' सामने आई है। इस दौरान उत्तराखंड UKSSSC की स्नातक स्तरीय भर्ती (Graduate Level Recruitment) परीक्षा के पेपर लीक (Exam Paper Leak) होने की खबर सामने आई है।

‘उत्तराखंड’ (Uttarakhand) से एक ‘बड़ी खबर’ सामने आई है। इस दौरान उत्तराखंड UKSSSC की स्नातक स्तरीय भर्ती (Graduate Level Recruitment) परीक्षा के पेपर लीक (Exam Paper Leak) होने की खबर सामने आई है। बता दें कि इस मामले में Special Task Force (STF) ने लखनऊ स्थित RMS ‘टेक्नो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड’ (Techno Solution Private Limited) प्रिंटिंग प्रेस (printing presses) के ‘मालिक’ (Master) ‘राजेश चौहान’ (Rajesh Chauhan) को गिरफ्तार (Arrested)किया गया है।

STF ने गिरफ्तारियां करने का किया दावा

सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ द्वारा UKSSSC पेपर लीक में मामले में यह 25वीं गिरफ्तारी है। इस सिलसिले में एसटीएफ ने दावा (STF Claimed) किया है कि, राजेश चौहान ने दो करोड़ रुपए लेकर (Two Crore Rupees) UKSSSC पेपर लीक (Paper Leak) करवा चुके हैं। इस दौरान उत्तराखंड STF ने अगले 24 घंटे में बड़ी से बड़ी गिरफ्तारियां करने का दावा (Claim To Arrest) कर रही है।

आपको बता दें कि ‘STF उत्तराखंड’ को ‘उत्तर प्रदेश के नकल माफिया’ (Uttar Pradesh’s copycat Mafia) के ‘साथी को गिरफ्तार’ करने में सफलता मिली है। इस सिलसिले में पेपर लीक होने पर अब तक कुल 92 लाख कैश बरामद (92 lakh cash recovered) किये जा चुकें हैं। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार माफिया की करोड़ों की अवैध संपत्ति का पता लग चुका है। पुलिस ने कई बैंक अकाउंट को फ्रिज भी करने की खबर सामने आई है।

गोमती नगर में किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों (Senior Police Officers) के मुताबिक पुख्ता जानकारी मिली है। इस मामले में माफिया मूसा के एक साथी संपन्न राव को यूपी में लखनऊ के गोमती नगर से गिरफ्तार किया गया है। इस सिलसिले में सपन्न राव यूपी के गाजीपुर का रहने वाला है।

राव ने अपने बयान (Rao made his statement) में कहा है कि, मैंने दूसरे साथियों के साथ मिलकर हल्द्वानी में पेपर लीक (Paper Leak in Haldwani) करने में बड़ी साजिश (Big Conspiracy) रची थी।

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं । आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button