झारखंड: तेंदुए ने 5 साल के बच्चे पर किया हमला, दहशत में हैं गांव !

झारखंड (Jharkhand) के गढ़वा जिले (Garhwa District) से बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान गांव की दुकान से शाम को बिस्किट लेने गए पांच साल के बच्चे पर तेंदुए ने हमला...

झारखंड (Jharkhand) के गढ़वा जिले (Garhwa District) से बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान गांव की दुकान से शाम को बिस्किट लेने गए पांच साल के बच्चे पर तेंदुए ने हमला (Leopard Attack) कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक तेंदुए ने पांच साल के बच्चे (Five Year Olds) को मार डाला है ऐसे में उसने शव के आधा हिस्से को खा लिया है। बताया जा रहा है, यह खबर सुनते ही वहां मौजूद लोगों में सनसनी फैल गयी है।

तेंदुए ने 5 साल के बच्चे पर किया हमला

जानकारी के मुताबिक गढ़वा जिले के भंडरिया से हृदयविदारक घटना सामने आई है। ऐसे में इस दहशत के बीच अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली है। गढ़वा जिले के रमकंडा से सटे भंडरिया थाना क्षेत्र के मामले में बच्चे की खोजबीन की जा रही है।

मुख्य बिंदु

  • रोदो गांव निवासी रामनाथ तुरी का पांच वर्षीय पुत्र गांव की ही दुकान में देर शाम बिस्किट लेने गया था।
  • बिस्किट लेकर वापस लौटने के दौरान तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसे मार डाला ।
  • घर से थोड़ी दूर ले जाकर तेंदुआ उसके शव के आधे हिस्से को खा गया।
  • हालांकि अभी तक कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है।
  • इस कारणवश वहां के लोग दहशत में नजर आ रहें हैं।
  • गुरुवार की सुबह बच्चे का कपड़ा व सिर्फ शव मिला है।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • पलामू टाइगर रिजर्व और उससे सटे जंगली इलाके में 1 सप्ताह के अंदर दो बच्चों की मौत हो गई है।
  • ऐसे में तेंदुए के हमले में दो बच्चों की मौत होने से ग्रामीण सकते में आ गए हैं।
  • इन घटनाओं से ग्रामीण अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहें हैं।

यह भी पढ़ें : माफिया मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट मामले में 10 साल की सजा, डॉन को ठोका 5 लाख का जुर्माना !

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button