BREAKING NEWS: भारत के मशहूर सिंगर Kailash Kher पर एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान हुआ हमला !
हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर कैलाश खेर पर कर्नाटक में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान हमला किया गया। सिंगर कैलाश खेर हम्पी फेस्टिवल के मद्देनजर कर्नाटक में एक कॉन्सर्ट के लिए पहुंचे थे।

हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर कैलाश खेर पर कर्नाटक में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान हमला किया गया। सिंगर कैलाश खेर हम्पी फेस्टिवल के मद्देनजर कर्नाटक में एक कॉन्सर्ट के लिए पहुंचे थे। इसी बीच भीड़ में मौजूद एक शख्स ने कैलाश खेर पर बोतल फेंक कर हमला कर दिया। हालांकि, सिंगर को काफी चोट आई है।
भारत का पुरातन नगर,काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किये,जिसका इतिहास विश्व के कौतुक को गतिमान करता आज भी #HampiMahotsav में आज @bandkailasa #KailasaLiveInConcert का शिवनाद गूँजेगा.आज भी सब राजसी शिल्प,इतिहास,कला,संगीत का मेला, @KarnatakaWorld @kkaladham pic.twitter.com/EuCkvhP17P
— Kailash Kher (@Kailashkher) January 29, 2023
कन्नड़ गाना गाने की डिमांड पर हमला
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला 29 जनवरी का है। मौजूद 2 लोग उनसे कन्नड़ गाना गाने की डिमांड करने लगे, जिससे काफी परेशानी हुई। इसके बाद दोनों बेकाबू हो गए और कैलाश खेर को अपने ऊपर फेंक कर हमला कर दिया। आपको बता दें कि कर्नाटक में तीन दिवसीय हम्पी उत्सव का उद्घाटन शुक्रवार, 27 जनवरी को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने किया था।
इस तरह का हमला वाकई सुरक्षा व्यवस्था को देता है चुनौती
29 जनवरी यानी रविवार को कैलाश खेर के कॉन्सर्ट का आखिरी दिन था। 27 से 3 जनवरी तक आयोजित होने वाले हम्पी उत्सव के दौरान सिनेमा जगत के कई कलाकार इस फेस्ट का हिस्सा बन रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद कैलाश खेर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी थी। लेकिन एक कलाकार पर इस तरह का हमला वाकई सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देता है। यह घटना प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करती है।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर TWITTER, इंस्टाग्राम INSTAGRAM और यूट्यूब YOUTUBE पर फ़ॉलो follow भी कर सकते हैं।