इटावा: सैफई पुलिस द्वारा इनामिया 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया !
इटावा थाना सैफई पुलिस द्वारा दो इनामियां अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया गया रणधीर पुत्र नेत्रपाल निवासी ग्राम नगला बिहारी थाना

इटावा थाना सैफई पुलिस द्वारा दो इनामियां अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया गया रणधीर पुत्र नेत्रपाल निवासी ग्राम नगला बिहारी थाना सैफई जनपद इटावा द्वारा थाना सैफई पर तहरीर दी गयी कि जब वह अपने ऊधारी के पैसे मांगने अपने ही गांव के सतेन्द्र के पास गया तो उसने पैसे देने से मना कर दिया, तथा सतेन्द्र अपने मित्र राहुल व उसके चाचा गिरीश चन्द्र के साथ गिरीश चन्द्र की लाइसेन्सी DBBL बन्दूक लेकर मेरे घर पर आया और पैसे न देने की बात कह कर गाली गलौज करते हुए राहुल द्वारा मेरे ऊपर जान से मारने की नीयत से बन्दूक से चार फायर किये गये।
मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी गिरफ्तार
तहरीरी सूचना के आधार पर थाना सैफई में आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत करते हुए दिनांक 10.03.2023 को 01 अभियुक्त गिरीश चन्द्र पुत्र स्व0 नत्थू सिंह निवासी नगला बिहारी थाना सैफई इटावा को 01 डीबीबीएल बंदूक, 13 जिंदा व 04 खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
उक्त अभियोग में शेष अभियुक्तों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 31.03.2023 को 10- 10 हजार रुपये के इनाम घोषित किया गया था जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत थी जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए थाना सैफई पुलिस द्वारा आ मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त राहुल को उझियानी चौराहा से तथा अभियुक्त सत्येन्द्र को नगला बिहारी से गिरफ्तार किया गया है।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाइट के लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें Facebook , Twitter , Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं