Commonwealth Games 2022 Highlights: CWG में भारत के हाथ कितना लगा सोना, कितनी जीती चांदी !

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 समाप्त हो चुके है,वहीं इस साल भारत ने अपने शानदार प्रदर्शन से एक अगल छाप दुनिया के सामने छोड़ी हैं।

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 समाप्त हो चुके है, वहीं इस साल भारत ने अपने शानदार प्रदर्शन से एक अगल छाप दुनिया के सामने छोड़ी हैं, इस साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 61 पदको को अपने नाम करने में सफल रहा वहीं आपको बता दे भारत इस साल के कॉमनवेल्थ गेम्स में चौथे स्थान पर रहा।

किस खेल के जरिये मिले भारत को सबसे ज्यादा मेडल

भारत ने इस साल 61 मेडल जीत बर्मिघम में अपना शानदार परचम लहराय। उसी के साथ आपको बता दे कि इस साल भारत ने 22 गोल्ड,16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किये। वहीं सबसे ज्यादा मेडल लाने वाले खेल की बात करे तो भारत ने रेसलिंग और वेटलिफ्टिंग में अपने शानदार प्रदर्शन से सबसे ज्यादा मेडल हासिल किये जिसमे रेसलिंग में कुल 12 पदक तो वहीं वेटलिफ्टिंग से 10 मेडल भारत के हिस्से में आए। उसी के साथ बॉक्सिंग में 7 मेडल तो बैडमिंटन में 3 गोल्ड से भारत को नवाज़ा गया।

बात गोल्ड मेडल मिलने वाले खिलाड़ियों की

भारत में 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 22 खिलाडियों ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया जिसमे मीराबाई चानू, पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, सात्विक-चिराग,श्रीजा, शरत साक्षी मलिक, दीपक पूनिया,जेरेमी लालरिनुंगा ,रवि दहिया, विनेश, नवीन, भाविना, नीतू, अमित पंघाल, अंचिता शेउली, सुधीर, बजरंग पूनिया, एल्डहॉस पॉल,महिला लॉन बॉल टीम, टीटी पुरुष टीम।

सिल्वर मेडल विजेता

महिला क्रिकेट टीम, सागर, पुरुष हॉकी टीम,भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर,संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी,अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम सुशीला देवी, विकास ठाकुर,अब्दुल्ला अबोबैकर, शरथ-साथियान,अंशु मलिक, प्रियंका।

 ब्रॉन्ज़मेडल विजेता

किदांबी श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री, साथियान गुरुराजा, विजय कुमार यादव, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम,, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन,, संदीप कुमार, अन्नू रानी, सौरव-दीपिका

 

किस देश का रहा सबसे ज्यादा दबदबा

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में ऑस्ट्रेलिया मेडल्स की टैली में नंबर वन की कैटेगरी में रहा जिसने कुल 177 पदक अपने नाम किये उसी के साथ इंग्लैंड 92 मेडल के साथ दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई साथ ही कनाडा तीसरे स्थान पर रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button