आधा-full कॉमिक बुक से बालक-बालिकाओं की सोंच में हो रहा परिवर्तन
सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, लखनऊ द्वारा युनिसेफ व यस फाउंडेशन के सहयोग से बालिका सशक्तिकरण एवं जीवन कौशल विकास हेतु मीना मंच का संचालन किया जा रहा है
लखनऊ : समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, लखनऊ द्वारा युनिसेफ व यस फाउंडेशन के सहयोग से बालिका सशक्तिकरण एवं जीवन कौशल विकास हेतु मीना मंच का संचालन किया जा रहा है। मीना मंच कार्यक्रम में आधा- full कॉमिक बुक पर आधारित कहानियों एवं सेल्फ-स्टीम पर आधारित गतिविधियों का आयोजन विकास खंड अमौली के कंपोजिट विद्यालय अमौली, कंपोजिट विद्यालय रुसिया, कंपोजिट विद्यालय पनेरूवा में आयोजित किया गया। समस्त गतिविधियां सेल्फ स्टीम प्रोग्राम ‘यह एक सोच (यस) फाउंडेशन के सदस्य श्री गौरव त्रिपाठी (जोनल हेड), सुश्री रचिता श्रीवास्तव (स्टेट हेड) एवं एस. आर. जी. (बालिका शिक्षा) श्री प्रदीप कुमार वर्मा की उपस्थिति व मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।
सोशल एक्शन प्रोग्राम के तहत कम्पोजिट विद्यालय अमौली में सुगमकर्ता शुभा देवी एवं प्रतिमा उमराव के मार्गदर्शन में छात्राओं द्वारा माहवारी एवं स्वक्षता प्रबंधन पर नाटिका प्रस्तुत कर बालिकाओं को जागरूक किया गया। कंपोजिट विद्यालय रूसिया में सुगमकर्ता शिप्रा सिंह के मार्गदर्शन में बाल अधिकार संरक्षण पर बच्चों ने नाटिका प्रस्तुत किया ।कंपोजिट विद्यालय पनेरुआ में सुगमकर्ता इला सिंह के मार्गदर्शन में पोषण व संतुलित आहार विषय पर बच्चों ने समूह गान प्रस्तुत किया।
कम्पोजिट विद्यालय अमौली में सरस्वती की पूजा-अर्चना, स्वागत गीत व बैज अलंकरण कर टीम का स्वागत किया गया। छात्राओं ने जागो-जागो बहना, पोषण गीत, बच्चों से श्रम न करवाओ,अब उनको शिक्षा दिलवाओ आदि नुक्कड़ नाटक, गीत एवं रोल प्ले के माध्यम से उपस्थित जन समुदाय को जागरूक किया।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।