Trending

इकाना स्टेडियम में होने वाले IND VS NZ T-20 मैच के संबंध में UPCA जारी की गाइडलाइन !

इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले दूसरा T-20 मैच उत्त्तर प्रदेश लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 29 जनवरी को होना है।

इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले दूसरा T-20 मैच उत्त्तर प्रदेश लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 29 जनवरी को होना है। जिसके चलते T-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के संबंध में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा मैच देखने वाले दर्शको को लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। बता दें इसके पहले t-20 सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को रांची में खेला गया था। जिसमे नूज़ीलैण्ड ने पहला मैच जीत कर 3-1 से अपनी बढ़त बना ली है।

UPCA के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन

  •  केवल टिकट धारक को ही स्टेडियम में प्रवेश अनुमन्य होगा।
  • समस्त दर्शको का स्टेडियम में प्रवेश सांय 4.00 बजे से होगा। अनुरोध है कि दर्शक अपना स्थान समय से ग्रहण कर लें।
  • केवल वाहन पास धारको के ही वाहन को स्टेडियम में प्रवेश दिया जायेगा।
  •  इकाना स्टेडियम का रैम्प वाहनों के आवागमन हेतु प्रतिबन्धित रहेगा।
  • स्टेडियम जाने वाले समस्त वाहन अहिमामऊ चौराहे से सुल्तानपुर रोड पर एचसीएल तिराहे की ओर जाकर निर्धारित स्थानों पर जाकर अपने वाहन पार्क करेंगे।
  • शहीद पथ पर कोई भी वाहन रुक कर न तो सवारी लेंगे और न ही सवारी उतारेंगे।
  • दर्शकगण अपने वाहन दयालबाग, कैंसर इंस्टीट्यूट एचसीएल तिराहे पर बने पार्किंग स्थलो पर अपने वाहन पार्क करेंगे।
  • दयालबाग, कैंसर इंस्टीट्यूट पर पार्क करने वाले दर्शको को वहाँ उपलब्ध बसों के द्वारा स्टेडियम तक पहुँचाया जायेगा।
  •  दर्शकों से अनुरोध है कि कृपया सार्वजनिक वाहनों से आने का कष्ट करें, क्योंकि पार्किंग क्षमता अत्यन्त सीमित है।
  •  दर्शको से अनुरोध है कि अपने साथ कोई अग्नियास्त्र / ज्वलशील पदार्थ माचिस पान गुटका / पानी की बोतल / बैग आदि न लायें।।

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर TWITTER, इंस्टाग्राम INSTAGRAM और यूट्यूब YOUTUBE पर  फ़ॉलो follow भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button