महाकाल लोक में सप्तऋषियों की टूटी प्रतिमाओं पर सरकार का बड़ा फैसला !

उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर जो काफी प्रसिद्ध मंदिरो में से एक है इस मंदिर में माथा टेकने अभिनेता नेता सभी लोग आते है महाकाल लोक में सप्त ऋषि की छह प्रतिमाएं खंडित होने के मामले में ज्योतिष आचार्यों का विरोध सामने आया है

उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर जो काफी प्रसिद्ध मंदिरो में से एक है इस मंदिर में माथा टेकने अभिनेता नेता सभी लोग आते है महाकाल लोक में सप्त ऋषि की छह प्रतिमाएं खंडित होने के मामले में ज्योतिष आचार्यों का विरोध सामने आया है अब महाकालेश्वर मंदिर समिति ने नई प्रतिमाएं विराजमान करने का फैसला किया है। महाकाल लोक में शिव स्तंभ के आसपास बनाई गई सप्त ऋषि की प्रतिमाएं आंधी के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थीं। इन खंडित प्रतिमाओं को सुधारने का काम भी महाकालेश्वर मंदिर की पार्किंग के पीछे चल रहा है। पहले यह जानकारी सामने आई थी कि प्रतिमाओं का सुधार कार्य करवाने के बाद फिर से विराजमान करवाया जाएगा।

सप्तऋषि के 6 मूर्तियां को नुकसान, बाल बाल बचे श्रद्धालु | 6 idols of Saptarishi, devotees narrowly escaped - Dainik Bhaskar

महाकालेश्वर मंदिर में नई प्रतिमाये होगी स्थापित

इस पूरे मामले में ज्योतिष आचार्यों ने विरोध दर्ज किया था। पंडित अमर डिब्बावाला के मुताबिक, सनातन धर्म में खंडित प्रतिमा को दूबारा विराजमान नहीं करवाना चाहिए। महाकाल लोक में सप्त ऋषि की प्रतिमाएं अनुकूल ऊर्जा के लिए लगाई गई हैं। खंडित प्रतिमाएं नकारात्मक ऊर्जा का प्रसार करती हैं, इसलिए सनातन धर्म में खंडित प्रतिमाओं का विसर्जन ही होता है। ज्योतिषाचार्य संजय व्यास के मुताबिक प्रतिमाएं अंदर से खोखली नहीं बल्कि ठोस होनी चाहिए वास्तु के अनुसार, भगवान की प्रतिमा हमेशा ठोस रूप में विराजमान कराई जानी चाहिए।

Mahakal Lok Damage Congress Had Tender BJP Got Construction Done Mahakaleshwar Temple Ujjain MP News Ann | Mahakal Lok Damage: कांग्रेस का था टेंडर, बीजेपी ने करवाया निर्माण, महाकाल लोक के कौन

खंडित मूर्तियों से आती है नकारात्मक ऊर्जा

दूसरी बात यह है कि खंडित प्रतिमाओं को नदी में विसर्जित करने के बाद विधि-विधान के साथ नई प्रतिमा लगाई जानी चाहिए। वहीं महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि महाकाल लोक में आंधी की वजह से सप्त ऋषि की ये प्रतिमाएं हो गई थीं। इन प्रतिमाओं के स्थान पर नई प्रतिमाएं लगाई जाएंगी। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी खंडित प्रतिमाओं को रिपेयर के बाद महाकाल लोक में विराजमान कराने का विरोध किया था। इसके बाद मंगलवार को उज्जैन पहुंचे विधायकों के दल ने भी खंडित प्रतिमा को दोबारा नहीं लगाने की सलाह दी थी। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने तो यह तक कह दिया था कि यदि खंडित प्रतिमाओं को सुधार कर लगाया जाएगा तो कांग्रेस इसका विरोध करेगी।  हालांकि नई प्रतिमाओं का फैसला होने के बाद सारा विरोध खत्म हो गया है।

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाइट के लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें Facebook , Twitter , Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button