पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का निजी सचिव जालसाजी के आरोप में हुआ गिरफ्तार !

विस्तृत पूंछताछ पर असगर अली ने बताया वह देवरिया का रहने वाला है व आउट सोर्सिंग पर कई विभागों में कार्य किया है।

आज यूपी एसटीएफ विगत काफी समय से फर्जी नौकरी ( job ) दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी। ये आरोप लगे थे जिसमें पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का निजी सचिव अरमान खान, असगर अली, जमील, फैजी, विशाल गुप्ता, अमित राव, मुन्नवर, सैफ़ी आदि हैं। जो बेरोजगार युवकों को बहला फुसलाकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का कार्य करते हैं।

आज मुखबिर ने बताया कि ये अरमान खान, फैजी व विशाल हैं एवं थोड़ी देर बाद मुखबिर ने एक सफ़ेद कलर की महिंद्रा एक्स0 यू0वी0-700 बिना नंबर की आती हुई गाड़ी की ओर इशारा करके बताया कि यही वह गाड़ी है जिसमें असगर व अमित मौजूद हैं एवं चला गया फिर कुछ समय पश्चात् गाड़ी से दो लोग उतरे। जिसपर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा हिकमतअमली का प्रयोग करते हुए पांचों व्यक्तियों को घेरकर पकड़ लिया जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुयी।

विस्तृत पूंछताछ पर असगर अली ने बताया वह देवरिया का रहने वाला है व आउट सोर्सिंग पर कई विभागों में कार्य किया है। सरकारी पत्र एवं विभागों की जानकारी रखता है। सचिवालय में अरमान के माध्यम से इसकी आसानी से पहुंच थी। इसके पास से विभिन्न तिथियों के वाहन प्रवेश प्राप्त हुए हैं।

लडकों को अपने साथी जामिल के माध्यम से यहीं फंसाता था। गोखरपुर, आजमगढ, सुल्तानपुर, इलाहाबाद आदि स्थानों से लडके इसे मिलते थे। उसका साथी अरमान पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का निजी सचिव रहा है, जिसका वेतन श्रम विभाग द्वारा आहरित होता रहा है। तो वहीं उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त को थाना हजरतगंज कमिश्नरेट लखनऊ में दाखिल कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button