एलडीए के भूखण्ड की फर्जी रजिस्ट्री के मामले में एफआईआर दर्ज !

लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार के आदेश पर गोमती नगर थाने में दर्ज करायी गयी रिपोर्ट

गोमतीनगर के विकासखण्ड में स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण के भूखण्ड ( LDA) की जालसाजों ने फर्जी रजिस्ट्री करा डाली। प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार द्वारा जांच कराये जाने पर फर्जीवाडा उजागर हुआ है। अब इस मामले में प्राधिकरण के योजना सहायक ने गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है।

सम्पत्ति के बैनामा पंजीकृत से सम्बन्धित है

बता दें एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि गोमती नगर योजना के विकासखण्ड में स्थित इसके विक्रय विलेख की सत्यापित प्रति निबन्धक कार्यालय से प्राप्त की गयी है। तो पता चला कि उक्त विवरण भवन/भूखण्ड संख्या- 5/607 एल0आई0जी0 स्थित विरामखण्ड-5 की सम्पत्ति के बैनामा पंजीकृत से सम्बन्धित है।

हड़पने की नियत से दुरभि सन्धि की गई है

सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि विकासखण्ड स्थित भूखण्ड संख्या- 3/214ए का आवंटन प्राधिकरण द्वारा किसी को नहीं किया गया है। आरोपितों द्वारा उक्त विक्रय विलेख कूटरचित तरीके से एवं फर्जी अभिलेखों के आधार पर निष्पादित करते हुये प्राधिकरण की बहुमूल्य सम्पत्ति को हड़पने की नियत से दुरभि सन्धि की गई है। प्राधिकरण के योजना के विरूद्ध गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवायी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button