#’बॉलीवुड’: फ़िल्म मेकर ने किया ‘धर्म परिवर्तन’, कंगना ने किया खुलासा !

'बॉलीवुड' (Bollywood) की 'हॉट एक्टर्स' (Hot Actors) 'कंगना रनौत' (Kangana Ranaut) अपनी 'फिल्मों से हमेशा सुर्ख़ियों' में बनीं रहती हैं।

‘बॉलीवुड’ (Bollywood) की ‘हॉट एक्टर्स’ (Hot Actors) ‘कंगना रनौत’ (Kangana Ranaut) अपनी ‘फिल्मों से हमेशा सुर्ख़ियों’ में बनीं रहती हैं। इस सिलसिले में कंगना ‘फिल्म मेकर महेश भट्ट’ (Filmmaker Mahesh Bhatt) पर ‘कटाक्ष’ (Sarcasm) करते हुये नजर आ रहीं हैं। बता दें कि कंगना ने फिल्म मेकर का एक पुराना वीडियो अपने इंस्टास्टोरी में शेयर (Share in Instastory) किया है।

फ़िल्म मेकर ने छुपाया असली नाम

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने शब्दों में लिखा है कि, फ़िल्म मेकर का असली नाम महेश नहीं है। उनका रीयल नाम ‘असलम‘ (Real Name Aslam) है। ऐसे में कंगना ने यह भी पूछा है, फिल्म निर्माता हम सब लोगों से अपना ‘खूबसूरत नाम’ क्यों छिपा रहे हैं।

कंगना ने अपने बयान के जरिए इस विवाद पर फिल्ममेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) पर निशाना साधा है। इस मामले में एक्ट्रेस की मानें तो निर्माता-निर्देशक का असली नाम महेश नहीं है। उनका असली नाम असलम (Aslam) बताया जा रहा है।

फ़िल्म मेकर ने किया ‘धर्मांतरण’

इस सिलसिले में ‘कंगना ने सोशल मीडिया’ (kangana social media) पर भट्ट का एक पुराना वीडियो शेयर (Share an old video of Bhatt) कर यह दावा किया है। ‘फ़िल्म मेकर’ को ‘अपना असली नाम का ही इस्तेमाल’ (Use Real Name) करना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि, महेश भट्ट को अपने असली नाम का इस्तेमाल करना चाहिए न कि किसी धर्म का प्रतिनिधित्व (not representing any religion) करना चाहिये। इस दौरान उन्होंने ‘धर्मांतरण’ (Conversion) किया है।

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं । आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button