Student Murder in Lucknow: छात्रों के 2 गुटों के बीच मारपीट, 12वीं के छात्र की मौत FIR दर्ज !

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान लखनऊ में शनिवार को छात्रों के दो गुट किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान लखनऊ में शनिवार को छात्रों के दो गुट किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। इस सिलसिले में लखनऊ में गोमती नगर के रायल माउंट अकादमी स्कूल (Royal Mount Academy School) के बाहर बच्चों के बीच मारपीट में एक छात्र की मौत हो गई है। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है इस मारपीट में 12वीं के छात्र की मौत लोहिया संस्थान में इलाज के दौरान हुई।

छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत

जानकारी के अनुसार अंश के शरीर पर चोट के गंभीर निशान नहीं मिले हैं। ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह पता चलेगी। इस मामले में तहरीर के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी। दो गुटों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था। इसकी भी कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि विवाद का कारण वर्चस्व बताया गया है।

मुख्य सूचना

  • कठौता स्थित एलपीएस में 12वीं का छात्र पुनीत तिवारी उर्फ अंश विभव खंड में रायल माउंट एकेडमी के बाहर दोस्त के साथ खड़ा था।
  • स्कूल की छुट्टी होते ही शनिवार दोपहर में अचानक छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत हो गई।
  • इस दौरान एक गुट ने अंश को पीट-पीटकर मार डाला।
  • अंश के साथी उसे लोहिया अस्पताल लेकर गए।
  • जहां डाक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • अंश के पिता शंकराचार्य तिवारी बाराबंकी में एआरटीओ के यहां सुपरवाइजर हैं।
  • उन्होंने बताया कि फोन पर उन्हें अंश के मारपीट में घायल होने की जानकारी मिली।
  • दोपहर करीब एक बजे वह लोहिया अस्पताल पहुंचे, जहां उनका बेटा मृत पड़ा मिला।
  • चिनहट स्थित सेमरा गांव में शंकराचार्य की पत्नी ममता बच्चों के साथ रहती हैं।
  • शंकराचार्य गोंडा के कर्नलगंज स्थित रुदौलिया गांव के मूल निवासी हैं।
  • ममता ने बताया कि शनिवार सुबह उनका बेटा स्कूल जाने के लिए निकला था।

यह भी पढ़ें: निजी अस्पताल पर मरीज की मौत के बाद ट्रॉमा में रेफर करने का आरोप !

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button