FIFA SUSPENSION : भारतीय फुटबॉल संघ के ‘ सेल्फ गोल ‘ की सजा भुगतेंगे खिलाड़ी !

इसलिए भारतीय खिलाडियों के पैर से दूर हो सकता है फुटबॉल, सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही किया था आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को आगाह

खेल प्रेमी देश भारत के लिए मंगलवार एक ऐसी खबर आई जिसने सभी को हैरान कर दिया।

भारतीय फुटबॉल संघ को निलंबित

यह चौंकाने वाली खबर आई थी फुटबॉल की दुनिया से। जहां दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल संस्था फीफा ने भारतीय फुटबॉल संघ को निलंबित कर दिया। मतलब सीधे शब्दों में कहा जाये तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानि आईसीसी का बीसीसीआई को क्रिकेट से सस्पेंड कर देना हुआ।

निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू

उसके इस फैसले से भारत की 11 से 30 अक्टूबर तक होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप की मेजबानी भी खतरे में है। फीफा ने कहा कि निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू होगा। अपने 85 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब फीफा ने एआईएफएफ पर प्रतिबंध लगाया है।

इस खबर से भारत व भारतीय खिलाडियों को क्या नुकसान हो सकता है ? व कैसे इस फैसले ने भविष्य के फुटबॉलरों के सपनों में सुराख़ करने का काम किया है। इन पांच अहम् बिन्दुवों से समझिए :

  • देश की अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम क्वालिफाई करने के आधार पर नहीं, बल्कि मेजबान होने के आधार पर इसका हिस्सा थी। लेकिन निलंबन के बाद अब उसका वर्ल्ड कप का सपना चकनाचूर होता नज़र आ रहा है।
  • निलंबन के बाद अब राष्ट्रीय टीमों को ही नहीं, बल्कि क्लबों को महाद्वीपीय टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • इस फैसले के बाद से अपने रोस्टर में पहले से मौजूद खिलाड़ियों के अलावा अन्य विदेशी खिलाड़ियों को भी साइन करने में असमर्थ होंगे। 
  • फीफा के इस फैसले से भारतीय खिलाडी विदेशो में जुड़े क्लबों से मैच नहीं खेल पाएंगे। साथ ही अगले माह होने वाले मैचों की न तो मेजबानी कर पाएगा। 
  • अगले महीने सिंगापुर और वियतनाम के खिलाफ दो मैत्री मैचों का भविष्य अनिश्चित हो गया है।

 

खबरों का सटीक विश्लेषण पढ़ने व सूचना जानने के लिए बने रहे hashtagbharatnews.com के साथ। ख़बरों की दुनिया में तेज़ी से आगे बढ़ते हुए व लोगों के बीच अपनी विश्वसनीयता को बनाते हुए ” हैशटैग भारत न्यूज़ ” की हर खबर पर बराबर नज़र बनी रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button