Trending

मॉडर्न कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में किया गया फेयरवेल पार्टी का आयोजन, कई छात्र हुए सम्मानित !

आने वाले का अभिनन्दन और जाने वाले की विदाई करना भारतीय संस्कृति की पुरानी परंपरा रही हैI इस की ही एक कड़ी में मॉडर्न कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन

आने वाले का अभिनन्दन और जाने वाले की विदाई करना भारतीय संस्कृति की पुरानी परंपरा रही हैI इस की ही एक कड़ी में मॉडर्न कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन , बंथरा, लखनऊ में बी.एल. एड. एवं डी. एल. एड. के विद्यार्थियों ने अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों हेतु विदाई समारोह यानि ‘ फेयरवेल पार्टी ‘ का आयोजन किया I

इस समारोह में बी.एल.एड. एवं डी.एल.एड. के साल 2018 , 2019 के विद्यार्थी भी सम्मिलित हुए क्यूंकि कोविड के कारण इन batches का फेयरवेल संभव नहीं हो पाया था I डॉ गुंजन चंद्रा, विभागाध्यक्ष बी.एड.विभाग ने उपस्थित ऑनरेरी एडमिनिस्ट्रेटर, सभी विद्यार्थियों, फैकल्टी एवं स्टाफ का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का प्रारम्भ किया I महाविद्यालय के ऑनरेरी एडमिनिस्ट्रेटर कर्नल मार्क द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया I तत्पश्चात बी. एल.एड.की छात्राओं रूचि और सुप्रिया द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी I

शैक्षिक परिणामों के आधार पर बच्चो किया गया सम्मानित

डी. एल.एड. 2018-20 बैच में शैक्षिक परिणामों के आधार पर आयुषी गुप्ता ( प्रथम ),अंजली गुप्ता ( द्वितीय) , अनु गुप्ता ( तृतीयं) को कर्नल मार्क और डी. एल.एड . 2019-21 बैच के शुभम तिवारी ( प्रथम), शिवानी ओझा ( द्वितीय),आकांक्षा अवस्थी ( तृतीय) को डी.एल.एड. के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव द्विवेदी द्वारा सम्मानित किया गया इसी प्रकार बी.एल.एड. 2017-21 बैच के अनुज ( प्रथम),हर्षित तिवारी ( द्वितीय), रवि पटेल ( तृतीय) को डॉ गुंजन चन्द्रा ( विभागाध्यक्ष, बी. एड. विभाग ) और बी.एल. एड. 2018-22 बैच के प्रज्ञा त्रिपाठी ( प्रथम), विपुल शुक्ला ( द्वितीय) एवं ज्योति यादव ( तृतीय) को डॉ जी.पी. सिंह ( विभागाध्यक्ष, बी.एल.एड. विभाग ) द्वारा सम्मानित किया गया I

मि. और मिस फेयरवेल के चुनाव

कार्यक्रम में अंशिका द्वारा प्रस्तुत कविता ने सबको भावुक कर दिया I वही मोनिशका और शैरीन के ‘डोला रे डोला रे डोला’ डांस ने सबका मन मोह लिया I मान्या और उसके ग्रुप के होली डांस ने चारो ओर होली की छटा बिखेर दी I

फेयरवेल पार्टी का मुख्य आकर्षण रहे बी.एल.एड. से चयनित मि. फेयरवेल हर्षित शुक्ला और मिस फेयरवेल वैष्णवी गुप्ता तथा डी.एल.एड. से चुने गए मि. फेयरवेल विनय त्रिवेदी एवं मिस फेयरवेल आफरीन अंसारी I मि. और मिस फेयरवेल के चुनाव हेतु विद्यार्थियों को कड़ी प्रतिस्पर्धा से गुजरना पड़ा I जिसमे प्रथम राउंड, टैलेंट राउंड एवं प्रश्नोत्तरी राउंड शामिल था I

समारोह का समापन डॉ राजीव द्विवेदी,विभागाध्यक्ष डी.एल.एड. की बेहद भावुक कविता एवं डॉ जी.पी. सिंह, विभागाध्यक्ष बी.एल.एड. के धन्यवाद बोधन के साथ हुआ I सम्पूर्ण समारोह के आयोजन में मि.जे.डी.सिंह, मिस रीति सिंह,मिस कीर्तिका, मिस दीप्ति, शिवम् त्रिपाठी, मिस रितू, कैलाश वर्मा, अनूप शुक्ला, लालजी सर की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही I

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button