अवैध शराब की तस्करी पर आबकारी विभाग मुश्तैद, 10 तस्कर गए जेल साथ ही 5 वाहन जब्त !

एन.सी.आर. के जनपदों में लगातार हो रही कार्यवाही, दिल्ली से लाई जा रही एक-एक बोतल पर रखी जा रही नजर

अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिये आबकारी विभाग ( Excise Department ) पूरी तरह से मुश्तैद दिखाई दे रही है। आपको बता दें दिल्ली से लाई जा रही एक-एक बोतल पर नज़र रखी जा रही। तो वहीं एन.सी.आर. के जनपदों में लगातार कार्यवाही हो रही है। आगे कार्यवाही करते हुए दिल्ली से शराब लाने वाले 10 तस्कर जेल भेजे गए साथ ही 5 वाहन जब्त भी किए गए है।

अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया

एक्शन में दिख रहा विभाग बार्डर पर हर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन पर पैनी नजर रख रहा है। प्रदेश के अन्य जनपदों में अवैध शराब के विरूद्ध छापेमारी जारी है। जनपद गाजियाबाद में लोनी बार्डर पर आबकारी विभाग ने आकस्मिक चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 45 पौवे दिल्ली मार्का अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

डायरेक्टर के विरूद्ध भी थाना खोड़ा में मुकदमा दर्ज

एक अन्य कार्यवाही में अपाचे बाइक पर 40 केन बीयर दिल्ली से तस्करी कर लाते हुए 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। आबकारी विभाग ने डीडीए मार्केट में विदेशी एवं बीयर की ओनर कम्पनी जे.एस.एन. इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा0लि0 के डायरेक्टर के विरूद्ध भी थाना खोड़ा में मुकदमा दर्ज कराया है।

अवैध शराब की बरामदगी की गयी

इसी क्रम में आबकारी विभाग विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर अवैध शराब के विरूद्ध छापेमारी की है। इस दौरान प्रदेश भर में 1915 छापे मारे की गई। जिसमें 210 मुकदमे दर्ज किये गये तथा 5,546 ली। अवैध शराब की बरामदगी की गयी। शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 20,055 कि.ग्रा. लहन तथा भट्ठियॉं मौके पर नष्ट करते हुए 66 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 29 अभियुक्तों को जेल भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button