खुले जमीन पर लटक रहे है बिजली के तार, हो सकता है बड़ा हादसा !
इटावा इकदिल कस्बे के कांशीराम कालौनी में जर्जर बिजली के खुले तार दे रहे है हादसे को दाबत कई बार कालौनी बासियों ने बिद्युत विभाग एवं चेयरमैन को लिखित सूचना दी गयी।

इटावा इकदिल कस्बे के कांशीराम कालौनी में जर्जर बिजली के खुले तार दे रहे है हादसे को दावत ,कई बार कालौनी बासियों ने बिद्युत विभाग एवं चेयरमैन को लिखित सूचना दी गयी।
लेकिन अभी तक इन खुले तारों को नहीं ठीक कराया गया कालौनी में कई जगह बिजली के खुले तार जमीन से छू रहे है वही लगा सरकारीं हैंडपम्प कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।
छोटे छोटे बच्चों का कालौनी बासियों को डर सता रहा है कई बच्चे हादसे का शिकार न हो जाएं आखिर बिद्युत विभाग कब जागेगा जब कोई बड़ा हादसा न हो जाए।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।