‘DU cut off list 2022’: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन राउंड 1 सीट कटऑफ लिस्ट आज हुई जारी, देखें मेरिट लिस्ट !

'दिल्ली' (Delhi) यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्सेज (UG courses in university) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

‘दिल्ली’ (Delhi) यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्सेज (UG courses in university) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसे में दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए पहली कटऑफ को आज (Today) जारी कर दिया जायेगा। बता दें कि 19 अक्टूबर 2022 को डीयू (Common Seat Allocation System) CSAS एडमिशन पोर्टल पर जारी होगी। ऐसे में कल स्टूडेंट्स मेरिट लिस्ट admission.uod.ac.in व du.ac.in पर चेक कर सकते हैं।

DU एडमिशन के लिए 1st कटऑफ आज होगी जारी 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शेड्यूल आज सीएसएएस पोर्टल (csas portal) पर जारी कर दिया जायेगा। इस सिलसिले में डीयू यूजी राउंड वन की मेरिट लिस्ट प्रेफरेंस फिलिंग (Merit List Preference Filling) के दौरान स्टूडेंट्स द्वारा भरे गए कॉलेजों व कोर्सेज एवं कोर्स कॉम्बिनेशन (Colleges & Courses & Course Combinations) के आधार पर जारी होगी।

  • DU के अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए पहली मेरिट सूची आज जारी होने वाली है।
  • आज DU की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
  • उम्मीदवार du.ac.in और entrys.uod.ac.in से कटऑफ की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं।
  • मेरिट लिस्ट छात्रों के प्रोग्राम और कॉलेजों के आधार पर जारी की जाएगी।
  • DU 1st merit लिस्ट में उम्मीदवार के रैंक और उन्हें आवंटित सीटों का विवरण शामिल किया जायेगा।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • जो उम्मीदवार मेरिट लिस्ट ( DU UG CSAS merit list ) से संतुष्ट होंगे।
  • उन सभी को अपनी उम्मीदवार स्वीकृति देनी होगी।
  • अभ्यर्थियों को अलॉट की गई सीट के लिए 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक स्वीकृति देनी थी।
  • लेकिन शेड्यूल में बदलाव के बाद यह डेट (तिथियां) आगे भी बढ़ सकती हैं।
  • कॉलेज 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म्स को वेरीफाई कर अप्रूव करना होगा।
  • वहीं एडमिशन शुल्क जमा कराने की लास्ट डेट 24 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है।

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button