#’लखनऊ’: नशीली दवाओं के कारोबारियों ने US में की सप्लाई, STF ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार !

'लखनऊ' (Lucknow) से 'एक शर्म नाक वारदात' (A Shame Nose Incident) की खबर सामने आ रही है। इस दौरान 'लखनऊ में नकली दवाओं' (Counterfeit Drugs) को बेचने का खुलासा किया गया है।

‘लखनऊ’ (Lucknow) से ‘एक शर्म नाक वारदात’ (A Shame Nose Incident) की खबर सामने आ रही है। इस दौरान ‘लखनऊ में नकली दवाओं’ (Counterfeit Drugs) को बेचने का खुलासा (Selling Disclosure) किया गया है। सूत्रों के दैरान बाजार से खरीदी गई दवाओं को मेक्सिको के रास्ते (Way to mexico) अमेरिका और रूस (America and Russia) तक नशे के कारोबारियों को सप्लाई (Supply to Drug Dealers) की जा रही है।

6 लोगों को किया गिरफ्तार

बता दें कि डार्क वेब (Dark Web) से डील की जा रही थी। ऐसे में यूपी Special Task Force ने लखनऊ के आलमबाग इलाके से इसी धंधे से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बिटकॉइन से किया पेमेंट 

रिपोर्ट्स के मुताबिक STF ने बिट क्वाइन (Bit Coin) के जरिए नशीली दवाइयों की खरीद करने वाले गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि आरोपित भारत व अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों का डाटा डार्क वेब से प्राप्त कर वर्चुअल मनी के माध्यम से खरीद-फरोख्त किया करते थे। ऐसे में आरोपियों के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा बरामद मिली है।

नशीली दवाओं का मिला पैकेट

जानकारी के अनुसार आरोपी बिजनौर निवासी शहबाज खान, जावेद खान हैं। ऐसे में गोसाईगंज निवासी आरिज एजाज व शारिब एजाज का नाम सामने आया है। इस मामले में आलमबाग निवासी गौतम लामा, गोसाईगंज निवासीशारिब एजाज और ऐशबाग निवासी सऊद अली को गिरफ्तार कर लिया गया है।

STF के ‘पुलिस उपाधीक्षक’ (Police Sub-Inspector) ‘दीपक कुमार सिंह’ (Deepak Kumar Singh) के मुताबिक आरोपियों के पास 154 स्ट्रिप नशीली दवाओं का पैकेट मिला है।

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं । आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button