उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, लखनऊ में आयोजित विशेष टीकाकरण समारोह में हुए शामिल !
लखनऊ में विशेष टीकाकरण पकवाड़ा एवं खसरा रूबेला उन्मूलन कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग,

लखनऊ में विशेष टीकाकरण पकवाड़ा एवं खसरा रूबेला उन्मूलन कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, यूनिसेफ के सहयोग से संपन्न किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महानिदेशक परिवार कल्याण रेनू श्रीवास्तव वर्मा, चीफ यूनिसेफ फील्ड ऑफिस जकारी एडम उपस्थित रहे।
टीकाकरण को लेकर आज विशेष अभियान
कार्यक्रम के दौरान बृजेश पाठक ने कहा कि टीकाकरण को लेकर आज विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान 15 जनवरी से लेकर 1 सप्ताह तक चलाया जाएगा। एक एक बच्चे को चिन्हित कर इस अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न किया जाएगा।
अखिलेश यादव के सवालों पर उप मुख्यमंत्री की तीखी प्रतिक्रिया
लखनऊ कार्यक्रम से सीधा कानपुर के लिए रवाना हुए बृजेश पाठक जहां स्नातक व शिक्षक चुनाव प्रक्रिया में होंगे शामिल, वहीं दूसरी ओर गोरखपुर महोत्सव को लेकर अखिलेश यादव के सवालों पर उप मुख्यमंत्री की तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा की सपा को उत्तरप्रदेश के बारे में कुछ भी बोलने का कोई हक़ नहीं है, क्यूंकि उनकी सरकार में राज्य में बस गुंडे मवालियों को सत्त्ता में बैठा का पाला पोषा गया था साथ ही उनका कहना था कि सपा सरकार में सैफई महोत्सव में गरीबों का कितना पैसा अभिनेताओं पर लुटाया जा रहा है यह किसी से नहीं छिपा है।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर TWITTER, इंस्टाग्राम INSTAGRAM और यूट्यूब YOUTUBE पर फ़ॉलो follow भी कर सकते हैं।