lucknow: डेंगू का प्रकोप, लखनऊ में गयी एक और जान !
लखनऊ में लगातार डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। मोहनलालगंज के मऊ में दो दिन पहले डेंगू से युवक की हुई मौत के बाद रविवार की
लखनऊ में लगातार डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। मोहनलालगंज के मऊ में दो दिन पहले डेंगू से युवक की हुई मौत के बाद रविवार की रात गांव के एक ही मोहल्ले में बुखार से पीड़ित दो लोगों की मौत से गांव मे सनसनी फैल गई। डेंगू से जहां एक तरफ कक्षा नौ की छात्रा की मौत इलाज के दौरान वहीं दूसरी तरफ पच्चीस वर्षीय मजदूर की मौत गांव में ही हो गई। छात्रा की मौत पर परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
रविवार को हो गयी मौत
मोहनलालगंज के मऊ में रहने वाले शत्रोहन की बेटी रितिका कक्षा नौ की छात्रा थी। शत्रोहन ने बताया कि बेटी को बुखार आने पर उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर हालत में सुधार न होने पर बेटी को आठ दिन पहले लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पर रविवार को उसकी मौत हो गई।
आरोप है कि छात्रा के इलाज मे लापरवाही की गई जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, दूसरी ओर इसी गांव के ही मोहल्ले के रहने वाले लखन के बेटे को संजय को बुखार की शिकायत थी और रविवार की रात अचानक उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: शौर्य ऊर्जा पैनल चोरी करने वाले अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज !
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब (Facebook, Twitter, Instagram and YouTube) पर फ़ॉलो follow भी कर सकते हैं। …