#NCRB रिपोर्ट: ‘दिल्ली महिलाओं’ के लिए है असुरक्षित, अपराधों में 111% की हुई वृद्धि !

'राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो' की एक रिपोर्ट के अनुसार 'राजधानी दिल्ली' में इससे पिछले वर्षों की तुलना में 'साइबर अपराध' में 111 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।

‘राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो’ (National Crime Records Bureau) की एक रिपोर्ट (Report) के अनुसार ‘राजधानी दिल्ली’ (Delhi) में इससे पिछले वर्षों की तुलना में ‘साइबर अपराध’ (Cyber ​​crimes) में 111 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी (Percentage Increase) देखी जा रही है। बता दें कि दिल्ली में ‘आपराधिक मामले’ (Criminal Cases) को बढ़ने का सबसे बड़ी वजह यौन शोषण (Sexual Exploitation) बताया गया है।

दिल्ली में बढ़ा Cyber ​​crimes

आंकड़ों के अनुसार (According to Statistics) दिल्ली में बात की जाये तो अधिकतर मामले ऑनलाइन धोखाधड़ी (Fraud), ऑनलाइन उत्पीड़न, कामुक सामग्री के प्रकाशन (Publication of Erotic Material) आदि से जुड़े हुए मामले सामने आये हैं। इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस साइबर क्राइम के साथ कई अलग अलग जगहों पर सोशल मीडिया सेंटर खोलकर फ्रॉड के मामले सामने आये हैं।

दिल्ली में महिलाओं के प्रति बढ़ता हुआ ‘अपराध चिंता का विषय’ (Crime of Concern) है। NCRB रिपोर्ट में ये बात साफ़ हो गई है ‘दिल्ली महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित शहर’ (Delhi most unsafe city for women) है।

महिलाओं के लिए है असुरक्षित शहर-दिल्ली

रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 13,982 केस दर्ज किये गए थे। इस सिलसिले में देश के कुल 19 महानगरों में महिलाओं (Women in Metros) के खिलाफ अपराध के कुल 43,414 मामले दर्ज किये जा चुकें हैं।

आपको बता दें कि अपराध के मामलों में दिल्ली (Delhi) के बाद सबसे अधिक मामले मुंबई (Mumbai) में देखने को मिले हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर ‘बैंगलौर’ (Bangalore) में कई ‘साइबर क्राइम’ (Cyber Crime) दर्ज किये जा चुकें हैं।

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं । आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button