#’Cyber Fraud’: सीरम इंस्टीट्यूट मालिक के साथ सोशल मीडिया पर करोड़ो की हुई ठगी !

'देश-भर' (Countrywide) में 'साइबर ठगी' (cyber fraud) के मामले 'दिन प्रतिदिन' (day to day) बढ़ते ही जा रहे हैं।

‘देश-भर’ (Countrywide) में ‘साइबर ठगी’ (cyber fraud) के मामले ‘दिन प्रतिदिन’ (day to day) बढ़ते ही जा रहे हैं। इस दौरान ‘आम नागरिक’ (Ordinary Citizens) से लेकर बड़े-बड़े ‘बिजनेसमैन व कंपनियां’ (Businessmen and Companies) भी साइबर ठगी का शिकार (Cyber Fraud Victim) हो रहीं हैं। हाल ही में कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) बनाने वाली पुणे स्थित कंपनी (Pune based company) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के साथ 1 करोड़ रुपये की ठगी (fraud of Rs.) का मामला सामने आया है।

‘Whatsapp Message’ से की ठगी 

जांच के अनुसार, ठगी करने वालों ने कंपनी (Company) के ‘चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर’ (Chief Executive Officer) पूनावाला (Poonawala) के नाम से व्हाट्सएप मैसेज (Whatsapp Message) भेज कर ठगी करने की कोशिश को अंजाम दिया। बता दें कि ठगी करने वालों ने पैसे ट्रांसफर करने की मांग की थी।

साइबर ठगी को दिया अंजाम

इस कारणवश कंपनी के साथ 1 करोड़ रुपये की साइबर ठगी को अंजाम दिया। इस मामले में Serum Institute of India एक भारतीय बायोटेक्नोलॉजी (Indian Biotechnology) और बायोफार्मास्युटिकल्स कंपनी (Biopharmaceuticals Company) है। ऐसे में वैक्सीन की दुनिया की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी कोविशील्ड है। जो भारत में सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाला प्रमुख कोविड -19 वैक्सीन (Major covid-19 vaccine) है।

 

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं । आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button