उत्तरकाशी में फंसे मजदूरों के लिए कांग्रेस ने की पूजा अर्चना !
वाल्मिकी मन्दिर में प्राथना सभा का आयोजन कर भगवान से सुरँग में फंसे मजदूरों की सकुशल निकलने की प्राथना की।

उत्तर काशी के सिलक्यारा गांव में 9 दिनों से निर्माणाधीन टनल में फसे मजदूरों के सकुशल बाहर आने की कामना हेतू,सीतापुर शहर काँग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा वाल्मिकी मन्दिर में प्राथना सभा का आयोजन कर भगवान से सुरँग में फंसे मजदूरों की सकुशल निकलने की प्राथना की।
जीवन और स्वास्थ के लिए कर रहे प्रार्थना
मीडिया से बात करते हुए शहर अध्यक्ष सन्तोष भार्गव ने कहा जब जब मानव विवस व मजबूर होता है,भगवान की ही शरण मे जाता है।आज देश के कई हिस्सों में निवास करने वाले मजदूर सुरँग में 9 दिनों से फंसे हैं,सैकड़ों जतनों के बाद भी अभी सभी 41 मजदूर निकाले नही जा सके,मजदूरों के घर परिवार वालों में सभी परेशान हैं,माता पिता पत्नियों यहां तक उनके बच्चों के मुँह में निवाला नही जा रहा।आज हम सब ईष्वर की शरण मे बैठे हैं,ओर सभी मजदूरों के जीवन व स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें कि ओ सभी सही सलामत अपने अपने घर जाएं।
प्रार्थना सभा मे प्रमुख रूप से
राजकिशोर सिंह,आमोद मिश्रा,आनंद श्रीवास्तव,राजेन्द्र निगम, प्रेमलता शुक्ला,सर्वेश सिंह,रिजवान खान,इमरान अली,अतुल त्रिवेदी,पीयूष मिश्रा,संजय बाल्मिकी, रामलाल, इंदिरा,अनिता वैश्य,दीपा वैश्य,रामेश्वरी,शरवन राठौर, उपदेश गुप्ता,राशिद खान,चंदन
आदि काँग्रेस जन प्राथना सभा मे रहे शामिल ।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।