Lucknow: CM योगी ने राष्ट्रीय दिव्यांगजन टी-20 कप का किया शुभारंभ, बल्लेबाजी में आजमाया हाथ !

'उत्तर प्रदेश' (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज लखनऊ के इंटरनेशनल इकना स्टेडियम में राष्ट्रीय 'दिव्यांग टी-20 क्रिकेट कप' का शुभारंभ किया है।

‘उत्तर प्रदेश’ (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज लखनऊ के इंटरनेशनल इकना स्टेडियम में राष्ट्रीय ‘दिव्यांग टी-20 क्रिकेट कप’ का शुभारंभ किया है। आपको बात दें कि इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांगों को सम्मानित भी किया है। ऐसे में उन्होंने पद्मरी दीपा मलिक (Padmari Deepa Malik) को सम्मानित करते हुए कहा कि सभी, आपसे प्रेरणा लेते हैं।

CM ने दिव्यांगजन टी20 कप का किया शुभारंभ

इस सिलसिले में दीपा मलिक की तारीफ करते हुए कहा कि, यह खुशी की बात है। आपको अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। सीएम योगी ने अपने वक्तय में कहा- मुझे दिव्यांगजनों को सम्मानित करके बेहद ख़ुशी मिल रही है।

मुख्य सूचना

  • सरकार का मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास है।
  • शासन की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव सबको मिले यही हमारी प्राथमिकता है।
  • विकलांग शब्द को दिव्यांग शब्द कहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया है।
  • इस आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करके प्रसन्नता हो रही है।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • ‘सरदार पटेल ‘राष्ट्रीय दिव्यांग कप टी20’ क्रिकेट टूर्नामेंट के शानदार अयोजन के लिए सभी को बधाई दी।
  • इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बल्ले में हाथ आजमाते दिखे।
  • उन्होंने गेंद खेलने के साथ ही इस टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
  • जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल है।
  • वीडियो में CM योगी 2 गेंदों पर ग्राउंड शॉट लगाते दिख रहे हैं।
  • CM ने कहा की ‘विकलांग’ शब्द को दिव्यांग कर प्रधानमंत्री मोदी ने आपको आगे बढ़ाने का काम किया है।
  • 8 दिन के क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन कर उन्हें प्रसन्नता हो रही है।

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button