चैत्र नवरात्रि कल से होगी आरम्भ , जानें इस बार क्या है माता का वाहन !
चैत्र नवरात्रि का पवित्र त्यौहार 9 अप्रैल 2024 से आरंभ हो रहा है,देवी भागवत के अनुसार दुर्गा ही ब्रह्मा, विष्णु और महेश के रूप में सृष्टि का सृजन, पालन और संहार करती हैं।
हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का खास महत्व है। चैत्र नवरात्रि का पवित्र त्यौहार 9 अप्रैल 2024 से आरंभ हो रहा है, जिसमें हम परम ब्रह्म शक्ति की उपासना करके स्वयं को और अपने परिवार को दैहिक, दैविक और भौतिक तापों से मुक्ति दिला सकते हैं। देवी भागवत के अनुसार दुर्गा ही ब्रह्मा, विष्णु और महेश के रूप में सृष्टि का सृजन, पालन और संहार करती हैं। भगवान शिव के कहने पर रक्तबीज शुंभ-निशुंभ, मधु-कैटभ आदि दानवों का संहार करने के लिए देवी पार्वती ने असंख्य रूप धारण किए , लेकिन देवी के प्रमुख नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है,
मां शैलपुत्री
माँ ब्रह्मचारिणी
माँ चंद्रघंटा
माँ कूष्मांडा
माँ स्कंदमाता
माँ कात्यायनी
माँ कालरात्रि
माँ महागौरी
माँ सिद्धिदात्री
इन चीज़ों को घर में लाने से मां दुर्गा होंगी प्रसन्न
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कुछ विशेष चीजें घर लाने से मां दुर्गा प्रसन्न होती है, घटस्थापना वाले दिन तुलसी का पौधा, श्रीयंत्र, श्रृंगार की सामग्री, शंखपुष्पी जड़, मोरपंख घर लाना बेहद शुभ माना जाता है। कहते हैं माता रानी सालभर भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं ,संकटों से उनकी रक्षा करती हैं और धन के भंडार भरे रहते हैं।
बिना जौ बोये मां दुर्गा की पूजा पूरी नहीं होती
नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना के साथ ही ज्वार या जौ भी बोई जाती है। जौ बोना बहुत शुभ माना जाता है ,जौ को मिट्टी के पात्र में बोया जाता है और पूरे नौ दिन तक इसका पूजन किया जाता है। हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि बिना जौ बोये मां दुर्गा की पूजा पूरी नहीं होती है।
माता रानी घोड़े पर सवार होकर आएंगी दर्शन देने
नवरात्रि में मां दुर्गा की सवारी दिन के हिसाब से तय होती है। नवरात्रि की शुरुआत यदि रविवार या सोमवार से होता है तो मां दुर्गा का आगमन हाथी से होता है ,नवरात्रि शुरुआत यदि मंगलवार या शनिवार से होता है तो मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आती हैं। इसका मतलब ये है की इसबार नवरात्री मंगलवार से शुरू है और माता रानी घोड़े पर सवार होकर आ रही है।
वही गुरुवार या शुक्रवार को यदि नवरात्रि की शुरुआत होती है तो माता रानी डोली पर सवार होकर आती हैं ,वहीं अगर नवरात्रि की शुरुआत बुधवार को हो रही है तो मां दुर्गा का आगमन नौका से होता है।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।