Lucknow: पीडि़तों ने BKT, इन्दिरानगर और कैंट में दर्ज कराया मुकदमा, खातों से उड़ाये 2.69 लाख रु !

लखनऊ (Lucknow) के साइबर जालसाजों (Cyber Fraudsters) ने एनटीपीसी से रिटायर कर्मी समेत चार लोगों के खातों से 2.69 लाख उड़ा लिए।

लखनऊ (Lucknow) के साइबर जालसाजों (Cyber Fraudsters) ने एनटीपीसी से रिटायर कर्मी समेत चार लोगों के खातों से 2.69 लाख उड़ा लिए। पीडि़तों ने बीकेटी, इन्दिरानगर और कैंट में मुकदमा दर्ज कराया है। बीकेटी के अस्ती रोड मूसानगर निवासी जयंती त्रिपाठी (62) एनटीपीएसी से सेवानिवृत्त हैं। बचत खाता एसबीआई ऊंचाहार रायबरेली में है। बीते दिनों उनके पास कॉल आयी।

एनटीपीसी कर्मियों ने दिया अंजाम

फोनकर्ता ने खुद को बिजलीकर्मी बताकर कनेक्शन कटने का झांसा देकर खाते की डिटेल ले ली। कुछ ही देर में खाते से तीन बार में 1.05 लाख कटने का मैसेज देख होश उड़ गए। दिनकरपुर झलौवा निवासी राम स्वरूप मौर्या (62) ने सोशल साइट पर शापिंग कम्पनी का विज्ञापन देख सामान बुक किया था।

  • न पसंद आने पर रिटर्न रिक्वेस्ट डाली तो कुछ देर बाद 7 जालसाज ने कॉल कर एक लिंक भेजा, रिफण्ड प्रोसेस अपनाने को कहा।
  • राम स्वरूप ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो खाते से एक लाख निकल गए।

मुख्य सूचना

  • इन्दिरानगर सेक्टर-12 निवासी कमल कुमार ने उन्हें नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन का झांसा दिया गया।
  • एप्लीकेशन चार्ज दस रुपये जमा करने को कहा। बताई प्रक्रिया अपनाने पर खाते से 61.672 रुपये निकल गये।
  • भगवंतनगर निवासी निधि सोनी के खाते से जालसाज तीन हजार पार कर दिये।

यह भी पढ़ें: पति समेत ससुराल के 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज !

 

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button