बजट 2023-24 : सरकार ने खोला खजाना, क्या इन खास बातों को आपने जाना ?

सरकार के बजट पर प्रहार करते हुए नेता प्रतिपक्ष शिवपाल यादव ने साधा निशाना कहा ‘ बजट नौकरशाही के नाम, आंकड़ो की बाजीगरी को सलाम ’...

लखनऊ : आज प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा अपना छठवां बजट पेश किया गया। सूबे के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में बजट पेश किया। यूपी का लगभग सात लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया। बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने उत्तर प्रदेश के सुरक्षा व्यवस्था व सरकार के कामकाज की सराहना करते हुए उन्होनें कहा कि सूबे में बीजेपी सरकार होने के कारण लगातार विकास को रफ्तार मिल रही है।

सूबे के किसानों की आय में जहां बढोत्तरी हो रही है। वही नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में महिला एवं बाल अपराध में लगातार गिरावट हो रही है। आगे उन्होनें बजट के बारे में क्या क्या प्रमुख बातें कही आइये जानते हैं :-

• कान्हा गौशालय के लिए 100 करोड़ रुपए मंजूर किए गए।
• कानपुर मेट्रो के लिए 585 करोड़ रुपए मंजूर किए गए ।
• डिफेंस कॉरिडोर परियोजना के लिये 550 करोड़ रुपए मंजूर हुए ।
• श्रमिकों के बच्चों के लिए हर जिले में एक स्कूल होगा।
• जल जीवन मिशन के लिए 25350 करोड़ रुपए आवंटित।
• पुलिस कर्मियों के आवास के लिए 1000 करोड़ रुपए आवंटित।
• आगरा मेट्रो परियोजना के लिए 285 करोड़ रुपए आवंटित।
• एसडीआरएफ के नए वाहनों के लिए 10 करोड़ रुपए मंजूर हुए।
• आकांक्षी नगरी योजना के लिए 100 करोड़ रुपए मंजूर हुए।
• 40 हजार नए रोजगार उत्पन्न करने पर सरकार जोर देगी।

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना के भाषण की अन्य प्रमुख बातें

सुरेश खन्ना ने कहा कि यूपी देश के विकास में महत्वपूर्णँ भूमिका निभाता है। जिसके कारण उत्तर प्रदेश का करीब सात लाख करोड़ का बजट कई मायनों में महत्वपूर्ण हो जाता है। उन्होने आगे कहा कि इस ऐतिहासिक बजट को प्रदेश के सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इस बजट से युवा, किसान व आमजन को लाभ पहुंचेगा।
नेता प्रतिपक्ष ने साधा निशाना

वही सरकार के इस बजट पर नेता प्रतिपक्ष ने निशाना साधते हुए कहा कि यह बजट पूरी तरह नौकरशाही के नाम है। आगे उन्होनें ट्वीट कर कहा कि सरकार के इस बजट में आंकड़ों की बाजीगरी की गई है।

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button