‘UPPCS Result 2021’: UP PCS परीक्षा में भाई-बहन एक साथ बने SDM, 141 लड़कियां हुई सफल देखें Toppers की लिस्ट !

'उत्तर प्रदेश' (Uttar Pradesh) लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसे में यूपी पीसीएस ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2021 का अंतिम परिणाम बुधवार की शाम घोषित किया गया है।

‘उत्तर प्रदेश’ (Uttar Pradesh) लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसे में यूपी पीसीएस ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2021 का अंतिम परिणाम बुधवार की शाम घोषित किया गया है। बता दें कि कुल 29 प्रकार के 678 पदों के सापेक्ष अंतिम रूप से 627 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफलता प्राप्त की है।

PCS परीक्षा 2021 के मुख्य परीक्षा की हुई घोषणा

खास बात यह है कि टॉप टेन में सिर्फ दो लड़कियां ही स्थान बनाने में सफल रहीं हैं। ऐसे में प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में प्रतापगढ़ में मान्धाता के राजगढ़ निवासी अतुल कुमार सिंह ने टॉप किया है। बता दें कि उन्नाव की सौम्या मिश्रा दूसरे और अमनदीप को तीसरा स्थान प्राप्त है।

अतुल सिंह ने बने प्रशासनिक अधिकारी

  • समय प्रबंधन और स्वअनुशासन को अपना मूलमंत्र मानने वाले अतुल ने प्रशासनिक अधिकारी बन गए हैं।
  • दस लाख वार्षिक पैकेज की नौकरी आज से सात साल पहले छोड़ दी थी।
  • कई प्रयासों में चंद अंकों से चयनित होने से अतुल पीछे रह गए थे।
  • आखिरकार पीसीएस-2021 में गौरव करने वाली सफलता हासिल की है।
  • पीसीएस 2021 टापर अतुल प्रतापगढ़ जिले के गोसाईंपुर राजगढ़ के रहने वाले हैं।
  • इस समय उनका परिवार प्रयागराज के सलोरी में रहता है।
  • अतुल की सफलता पर उसके चचेरे भाई राजीव सहित यहां रहने वाले गांव के लोग काफी खुश हैं।
  • सब ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • पांच वर्ष तक नौकरी की और सिविल सेवा में जाने के लिए यह नौकरी 2015 में छोड़ दी।
  • अतुल बताते हैं कि इंडिया फारेस्ट सर्विस में कुछ अंकों के कारण उनका चयन नहीं हुआ।
  • 2019 में बीडीओ की परीक्षा में शामिल हुए और चयनित हुए।
  • पीसीएस के तीसरे प्रयास में वे सफलता पाते हुए टापर बने।
  • अतुल ने बताया कि सेल्फ स्टडी पर भरोसा और टेस्ट पेपर हल किए।
  • सफलता का श्रेय वे अपने पिता और पत्नी को देते हैं।

भाई-बहन एक साथ बने SDM

  • पीसीएस के अंतिम परिणाम में तेंदुआकलां गांव मेजा के कृष्ण कुमार सिंह के घर दोहरी खुशियों ने दस्तक दी।
  • कृष्ण कुमार के बेटे विवेक कुमार सिंह को 8वीं और तीसरे नंबर की बेटी संध्या सिंह ने 12वीं रैंक हासिल की है।

Toppers

रैंक-1- अतुल कुमार सिंह, प्रतापगढ़
रैंक-2- सौम्या मिश्रा , उन्नाव
रैंक-3- अमनदीप, प्रतापगढ़
रैंक-4- निशांत उपाध्याय , जौनपुर
रैंक-5- चंद्रकांत बगोरिया , रुद्रपुर उत्तरांचल

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button