Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, कुल 31 मंत्रियों ने ली शपथ !

बिहार में नीतीश कैबिनेट का आज विस्तार हुआ। राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने 31 मंत्रियों को शपथ दिलाई।

बिहार में नीतीश कैबिनेट का आज विस्तार हुआ। राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने 31 मंत्रियों को शपथ दिलाई। मंत्री बनने वाले कुल 31 विधायकों में RJD से सबसे ज्यादा 16, JDU से 11, कांग्रेस से 2, हम से एक और एक निर्दलीय विधायक शामिल है। तेज प्रताप यादव शपथ लेने वाले पहले 5 विधायकों में शामिल रहे।

शपथ लेने वाले विधायकों की सूचि !

जेडीयू से- विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, श्रवण कुमार, जमां खान, मदन साहनी, संजय झा,शीला मंडल, जयंत राज, सुनील कुमार।

Related Articles

राजद से- आलोक मेहता, तेज प्रताप यादव, सुरेंद्र यादव, रामानंद यादव, ललित यादव, कुमार सर्वजीत, चंद्रशेखर यादव, समीर महासेठ, अनिता देवी, जितेंद्र राय, सुधाकर सिंह, इसराइल मंसूरी, सुरेंद्र राम, कार्तिक सिंह, शाहनवाज आलम, भरत भूषण मंडल।

कांग्रेस से- आफाक आलम, मुरारी गौतम, हम से- संतोष कुमार सुमन, निर्दलीय- सुमित कुमार।

Bihar Cabinet Expansion News Live, Bihar News Live: Nitish likely to retain  Home, keep most ministers; RJD may get Finance & Health

जल्द हो सकता है विभागों का बटवारा !

कैबिनेट विस्तार के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जल्द ही विभागों का बंटवारा भी कर दिया जाएगा। वह आज एक बार फिर पूरे कैबिनेट की बैठक करेंगे।

तेज प्रताप को फिर से मिली जगह !

नीतीश कैबिनेट में तेज प्रताप को एक बार फिर से जगह मिली है। उन्हें मंत्री बनाया गया है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सबसे पहले मंत्री पद की शपथ ली। हालांकि उनके साथ ही पांच विधायकों ने शपथ ली जिनमे विजेंद्र यादव (जेडीयू), आलोक मेहता (राजद), तेज प्रताप यादव (राजद), आफाक आलम (कांग्रेस) शमिल थे।

Lalu Yadav News: Tej Pratap Yadav Said That Papa RJD Lalu Prasad Yadav Does  Not Need Sycophants Ann | Lalu Yadav News: तेज प्रताप यादव के ट्वीट से RJD  में फिर मची '

नितीश के पास ही रहेगा गृह मंत्रालय !

ख़बरों के मुताबिक गृह मंत्रालय नीतीश कुमार के पास ही रहेगा। इसके अलावा, भाजपा के पास अब तक जो मंत्रालय थे, वो सभी RJD को सौंपे जा सकते हैं। वहीं, देखने वाली बात यह होगी कि तेजस्वी को कौन सा विभाग दिया जायेगा। बता दें कि, नीतीश कुमार 10 अगस्त को 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने थे। उनके पास 164 विधायकों का समर्थन है। NDA से अलग होने के बाद नीतीश कुमार महागठबंधन के नेता चुने गए थे, जिसके बाद 10 अगस्त को उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ शपथ ली थी।

Bihar - Nitish Kumar takes oath as Bihar CM for record eighth time, throws  challenge at BJP on 2024 polls - Telegraph India

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button