BIG OFFEER: Hyundai दे रहा कार की कीमतों पर भरी छूट !

Hyundai offer: अगस्त में कई सारे त्योहार आते है। और भारत जैसे देश में ख़रीदारी अकसर त्योहारों में ज़्यदा देखने को मिलती हैं।

Hyundai offer: अगस्त में कई सारे त्योहार आते है। और भारत जैसे देश में ख़रीदारी अकसर त्योहारों में ज़्यदा देखने को मिलती हैं। इसी मौके पर Hyundai ने भी अगस्त में अपने ग्राहकों को कई तरह के डिस्काउंट और फायदे दे रही है।

हुंडई द्वारा Hyundai Xcent और Grand i10 जैसे कुछ मॉडलों पर भारी नकद छूट दी जा रही है। जबकि अन्य मॉडलों को ट्रेड-इन बोनस और कॉर्पोरेट छूट जैसे और लाभ मिलते हैं।

 

इन कारों पर मिल रहा है डिस्काउंट

हुंडई सेंट्रो (Hyundai Santro)- इसकी शुरुआती कीमत 4,89,700 रूपए है जबकि इसका टॉप वेरिएंट 6,41,600 रूपए से शुरू है।  । इस कार की खरीद पर आपको कुल 28,000 रूपए की तक का छूट मिलेगा ।

हुंडई आई 10 ग्रैंड नियोस (Hyundai i10 Grand NIOS)- इसकी शुरुआती कीमत 5,39,000 रूपए है। इस कार की खरीद पर आपको कुल 48,000 रुपए तक का छूट मिलेगा। इसका टॉप वेरिएंट 7,69 ,800 रूपए है।

हुंडई ऑरा (Hyundai Aura)- इसका टॉप वेरिएंट 8,56,600 रूपए में मिलता है जबकि इसकी शुरुआत 6,08,900 रुपए से होती है। इस कार की खरीद पर आपको कुल 23,000 रुपए तक का छूट मिलेगा ।

हुंडई आई 20 (Hyundai i20)- इसका टॉप वेरिएंट 10,90,200 रुपए है और इसकी शुरुआती कीमत 7,03,000 रुपए है। इस कार की खरीद पर आपको कुल 20,000 रुपये तक तक का छूट मिलेगा ।

नोट: आपको बता दे कि इन सभी कारों की कीमतें ‘एक्स शोरूम’ जोकि दिल्ली में है उसके अनुसार हैं । साथ ही यह सभी डिस्काउंट सीमित समय के लिए हैं। आपको अलग अलग राज्यों में भिन्नताएं देखने को मिल सकती हैं। अतः इन ऑफर्स के संबंध में अपने डीलर से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

आपको यह बता दे कि सैंट्रो पर सीएनजी ट्रिम पर 13,000 रुपये का लाभ मिलता है। सैंट्रो के अन्य वेरिएंट पर भी कुल 28,000 रुपये की छूट मिलेगी। Hyundai Santro को भारत में आधिकारिक रूप से बंद कर दिया गया है और लाभ मौजूदा स्टॉक पर लागू होते हैं।साथ ही बता दे कि Hyundai Venue, i20 N-Line, Creta, Verna, Elantra और Alcazar को अगस्त 2022 में कोई छूट या लाभ नहीं मिलेगा।

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button