#Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- “सरकारी स्कूल की तरह सरकारी इंग्लिश महाविद्यालय भी खुलेंगे” !

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने छात्रों की उच्च शिक्षा को ध्यान में रखते हुये एक बड़ा फैसला लिया है। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय खोले जायेंगे।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने छात्रों की उच्च शिक्षा को ध्यान में रखते हुये एक बड़ा फैसला लिया है। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय खोले जायेंगे। ‘उच्च शिक्षा’ (Higher education) को बढ़ावा देते हुए इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को 12वीं के बाद बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को 10 दिनों के अंदर ही कार्य-योजना प्रस्तुत (submit action plan) करने के निर्देश दे दिए हैं।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में इंग्लिश माध्यम (English Medium in Chhattisgarh) में ‘उच्च शिक्षा’ (Higher education) उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे में प्रदेश में चरणबद्ध रूप से ‘स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय’ (Swami Atmanand English Medium Model College) प्रारंभ होंगे।

10 प्रमुख नगरों से होगी शुरुआत

बता दें कि पहले चरण में आगामी शैक्षणिक सत्र जून 2023 से राज्य के प्रमुख नगरों में कम से कम 10 इंग्लिश मीडियम कॉलेज (English Medium College) खोले जायेंगे। ऐसे में आने वाले तीन साल में राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में इंग्लिश मीडियम कॉलेज प्रारंभ किये जाएंगे।

छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए ‘मुख्यमंत्री भूपेश बघेल’ (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने प्रदेश के छात्रों के हित में एक अहम फैसला लिया है। इस सिलसले में छात्रों को राज्य में ही अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध होगी। ऐसे में प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय (Swami Atmanand English Medium Model College) खोले जायेंगे।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • छात्रों को राज्य में ही अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध होगी।
  • छात्रों के लिये प्रदेश में ही स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम आदर्श महाविद्यालय चरणबद्ध रूप से प्रारंभ होंगे।
  • प्रथम चरण में आगामी शैक्षणिक सत्र जून 2023 से राज्य के प्रमुख नगरों में कम से कम 10 इंग्लिश मीडियम कॉलेज खोले जायेंगे।
  • आगामी तीन साल में राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में इंग्लिश मीडियम कॉलेज प्रारंभ किए जाएंगे।
  • वर्तमान समय में राज्य में इंग्लिश मीडियम के शासकीय महाविद्यालय न होने के कारण विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए महानगरों के महाविद्यालय में प्रवेश लेना पड़ सकता है।
  • ऐसे में विद्यार्थियों को महानगरों में प्रवेश लेने के लिए अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है।

 

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं । आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button