इटावा: भरथना हुआ भूमि पूजन, श्याम संकीर्तन महोत्सव की तैयारियां शुरू !

23 मार्च को निकलेगी बाइक निशान यात्रा, 24 मार्च की शाम को श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव से समूचा नगर होगा गुंजायमान। प्रथम श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव की भूमि पूजन के साथ तैयारियां शुरू हो गई हैं।

23 मार्च को निकलेगी बाइक निशान यात्रा, 24 मार्च की शाम को श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव से समूचा नगर होगा गुंजायमान। प्रथम श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव की भूमि पूजन के साथ तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिसका शुभारम्भ शाम को हारे के सहारे बाबा श्री खाटू श्याम के चित्र पर तिलक वन्दन,दीप प्रज्जवलन उपरान्त पं०संजय मिश्रा द्वारा कराये गये वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन कराया गया।

आयोजन भैरूमल मिल में सम्पन्न होगा।

आगामी 24 मार्च को सम्पन्न होने बाले संकीर्तन महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि इटावा के अपर जिला जज जनार्दन सिंह शिरकत करके सांय 6 बजे बाबा के भव्य दरबार में पूजन अर्चन करेगें।, साथ ही आगामी 23 मार्च को नगर भ्रमण हेतु निशान बाइक यात्रा निकाली जायेगी विशालकाय पाण्डाल में भव्य व ऐतिहासिक दरबार के बीच सम्पन्न होने वाले उक्त धार्मिक अनुष्ठान में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन अपने आराध्य का आवाहन करेगें।

उक्त आशय की जानकारी श्री श्याम मित्र मण्डल भरथना के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया शुक्रवार को सांय 5 बजे से प्रथम श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन कस्बा के जवाहर रोड स्थित एस0ए0वी0 इण्टर कालेज ग्राउण्ड के सामने भैरूमल मिल में सम्पन्न होगा।

जिसमें भजन सम्राट संजय मित्तल कोलकाता, मीनू शर्मा वृन्दावन, राकेश लख्खा बनारस, मनीष शुक्ला कानपुर आदि अपनी-अपनी समधुर वाणी के साथ संगीतमयी ध्वनियों के बीच बाबा श्री खाटूश्याम मनमोहक भजनों के माध्यम से अपने आराध्य का आवाहन करेगें। पदाधिकारियों ने नगर व क्षेत्र के समस्त श्रद्धालु भक्तजनों से उपरोक्त धार्मिक अनुष्ठान में सहभागिता कर बाबा का गुणगान करके पुण्य के भागीदार बनने की अपील की है।

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button